राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: प्रशिक्षण शिविर में बालिका सिख रही आत्मरक्षा के गुर - self defense camp in Rajsamand

राजसमंद में पुलिस विभाग की ओर से आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. जिसके तहत शिविर में रविवार को  बालिकाओं ने आत्मरक्षा के लिए दांवपेच सिखे.

राजसमंद शिविर सिखे गुर , Rajsamand news
राजसमंद में बालिकाएं शिविर में सिख रही आत्मरक्षा के गुर

By

Published : Jan 5, 2020, 8:09 PM IST

राजसमंद. जिला मुख्यालय श्री बालकृष्ण स्टेडियम में पुलिस विभाग की ओर से आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.इस शिविर के 5वें दिन रविवार को शहर सहित आसपास के ग्रामीणों से पहुंची बालिकाएं प्रशिक्षण लेती नजर आई. वहीं कुछ बालिकाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि खुद की सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा के दांव पेच सिख रही है, ताकि समय पड़ने पर अपनी रक्षा कर सके.

राजसमंद में बालिकाएं शिविर में सिख रही आत्मरक्षा के गुर

पढ़ेंः बच्चों के बीच का विवाद खूनी संघर्ष में बदला, फायरिंग के दौरान महिला घायल

इस मौके पर महिला पुलिस प्रशिक्षिका प्रियंका वर्मा ने बताया कि करीब 60 से 70 बच्चियां हर रोज बालकृष्ण स्टेडियम में पहुंचती है. जो अलग-अलग प्रकार के आत्मरक्षा को लेकर दांव पेज सीखते हैं. जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें. वहीं बालिकाओं का कहना था कि इस तरह के अभियान से हमें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. पिछले 5 दिनों से अभियान लगातार जारी है, जो 7 जनवरी तक जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details