राजसमंद.जिले में मंगलवार को भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने 100 फीट रोड स्थित देव हेरिटेज में राजसमंद जिला पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान जिले की कार्य योजना की समीक्षा और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की गई. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि, जिला पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने मौजूद लोगों को संबोधित किया.
जिसके बाद उन्होंने कहा कि, हमारे संगठन की विशेषता यह है कि उसमें हम व्यक्ति के लिए नहीं विचार के लिए काम करते हैं.और संगठन एक विशेष कार्य पद्धति के कारण चलता है. इसलिए संगठन की संरचना निरंतर बैठ के प्रवास कार्यक्रम इसके अंग हैं. उन्होंने कहा कि, संगठन के काम और विचार को विस्तार से कार्यकर्ता ही अपनी भूमिका में प्रकट करता है.