राजसमंद. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को अपने अल्प प्रवास पर राजसमंद जिले के देवगढ़ पहुंचे. गहलोत जयपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा गौशाला के पास बनाए गए हेलीपैड पहुंचे. जहां भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत व जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल द्वारा सीएम को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया.
हेलीपैड से गहलोत गौशाला के मुख्य द्वार पहुंचे, जहां पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित श्री गुरु सौभाग्य मदन गौशाला व नंदी शाला का लोकार्पण किया. यहां से गहलोत ने मुख्य द्वार पर फीता काटकर गौशाला में प्रवेश किया.
गौशाला का कुमकुम रोली आदि से विधिवत पूजा अर्चना की और गौ माता और उसके बछड़े को गुड़ खिलाया. साथ ही गौशाला का भ्रमण भी किया. इस दौरान उनके साथ राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह भी मौजूद रहे.