राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से हर कोई प्रभावित है. आलम यह है कि इस बीमारी के चलते केंद्र और राज्य सरकार आए दिन अपने स्तर पर इस बीमारी पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने भी जिला स्तर पर प्रशासन को कई अधिकार दिए हुए हैं. जिसके तहत कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करना भी शामिल है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने साफ-साफ आमजन में यह संदेश प्रसारित कर रखा है कि जो कोई भी कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बावजूद उसके कई जगहों पर गाइडलाइन की पालना नहीं होती दिखी. जिसके चलते प्रशासन कई जगहों पर कार्रवाई करता दिखा. इसी क्रम में कांकरोली के मुखर्जी चौराहा स्थित कुमावत समाज वाटिका में गत कई दिनों से सामाजिक आयोजन होने की खबर प्रशासन को मिल रही थी, जिसके बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर कोरोना गाइडलाइन का साफ-साफ उल्लंघन होता हुआ दिखा. जिसके बाद कुमावत समाज वाटिका को सीज कर दिया गया. उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि वाटिका समारोह स्थल पर मौजूद लोगों ने न फेस मास्क लगा रखे और न ही आपस में सोशल डिस्टनसिंग की पालना की जा रही थी. प्रशासन ने आयोजनकर्ता के चालान काट कर जुर्माना वसूला गया.