राजसमंद. खमनोर थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. जिनको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. अब पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. थाना अधिकारी कैलाश सिंह चौहान ने बताया कि 13 फरवरी को संगरूर निचली भागल निवासी नाथू सिंह उठड ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 29 जनवरी की आधी रात के बाद जब वह गांव के मंदिर में पहुंचा तो मंदिर के चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था.
यह भी पढ़ें:पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा, यहां देखें पल-पल की अपडेट...
वहीं, जब मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मंदिर का दानपात्र, मूर्ति के आभूषण गायब थे. इसके साथ ही मंदिर का दान पत्र 30 जनवरी को टील सिंह के खेत में टूटा हुआ मिला. जिसमें से नकदी और सोने-चांदी के आभूषण गायब थे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए एक टीम का गठन किया है.
टीम में कौन थे शामिल...
पुलिस टीम में थानाधिकारी कैलाश सिंह, ASI सुरेंद्र सिंह, शांतिलाल, कांस्टेबल निर्मल कुमार, हमीर सिंह, मोहित कुमार, जोधाराम लीलाधर को शामिल किया गया. इस टीम ने शिव सिंह निवासी अटडूंबा थाना केलवाड़ा, खुमान सिंह चदाना निवासी डांग की भागल झालो की मदार और धर्म सिंह राजपूत निवासी खेरा थाना केलवाड़ा को गिरफ्तार किया. जब इन सभी से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने मंदिरों और सूने मकानों में चोरी करना कबूला.