राजसमंद. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा ने गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत की थी. जिसमें देशभर के सभी भाजपा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में 150 किलोमीटर तक पैदल भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही इस संकल्प रैली के माध्यम से महात्मा गांधी के आदर्शों को आमजन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. वहीं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत करवाया जाएगा.
दीया कुमारी रविवार को शुरू करेंगी 'गांधी संकल्प यात्रा' हालांकि, राजसमंद में यात्रा की शुरुआत क्षेत्रीय सांसद को करनी थी, लेकिन दीया कुमारी 2 अक्टूबर को देश से बाहर थीं. ऐसे में वह रविवार को इस यात्रा को प्रारंभ करने जा रही हैं. इस यात्रा से जुड़ी तमाम तरह की तैयारियां पार्टी द्वारा पूरी कर ली गई हैं. पार्टी ने एक रूट चार्ट भी तैयार किया गया है. यह पदयात्रा संसदीय क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. वहीं इस यात्रा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. यात्रा शनिवार से जैतारण विधानसभा से प्रारंभ की जाएगी.
पढ़े: सीएम गहलोत की कुर्सी खतरे में, RCA मालदार संस्था, इसलिए बेटे को कर दिया स्थापित : भाजपा प्रदेशाअध्यक्ष
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधु प्रकाश ने बताया कि 6 अक्टूबर को सांसद दीया कुमारी जैतारण विधायक अविनाश गहलोत के साथ सुबह 11 बजे मंडी पंचायत पहुंचेंगी. जहां से इस यात्रा की शुरुआत होगी. इसके बाद 12 बजे रातडिया,1 बजे रेलड़ा, 2 बजे बिराठिया खुर्द, 3:30 बजे बूटीवास, 4:30 बजे झाला की चौकी और 5:30 बजे सेदडा पंचायत में गांधी संकल्प यात्रा के तहत पदयात्रा होगी.
वहीं, 7 अक्टूबर को डेगाना विधानसभा में 11 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मेहराणा से पदयात्रा शुरू होगी जो 2 बजे लूनियावास पहुंचेगी. 4 बजे हरसोर से तेजाजी के स्थान पर पदयात्रा समाप्त होगी.
पढ़े: नवरात्र का 7वां दिन महासप्तमी का, पूजन के बाद मां को लगाएं गुड़ का भोग, कष्ट होंगे दूर
इस यात्रा के दौरान सभी स्थानों पर स्वच्छता, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत कार्यक्रम क आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान पूर्व मंत्री अजय सिंह किलक भी साथ रहेंगे. बता दें कि 2 अक्टूबर से इस यात्रा की शुरुआत करनी थी, लेकिन राजसमंद सांसद दीया कुमारी देश से बाहर होने के कारण यह यात्रा को शुरू नहीं हो पाई थी.