राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बापू किसी दल के नहीं राष्ट्र की विरासत हैं : सांसद दीया कुमारी - विधायक अविनाश गहलोत

राजसमंद में रविवार को गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई. इस यात्रा की शुरुआत सांसद दीया कुमारी ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी किसी दल विशेष के नहीं वे राष्ट्र की विरासत हैं.

राजसमंद की खबर, MP Diyakumari

By

Published : Oct 6, 2019, 9:23 PM IST

राजसमंद.सांसद दीया कुमारी ने राजसमन्द संसदीय क्षेत्र की जैतारण विधानसभा से गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी किसी दल विशेष की नहीं है, बल्कि वे राष्ट्र की विरासत हैं. भाजपा की ओर से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शुरू की गई गांधी संकल्प यात्रा से एक राष्ट्रीय दल में अजीब छटपटाहट है. जिससे साफ जाहिर होता है कि गांधी के मूल्यों और सिद्धांतों को दल विशेष के बंधनों से मुक्ति मिलने वाली है.

राजसमंद में गांधी संकल्प यात्रा की शुरुआत

मंडी पंचायत की सभा में बोलते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि बाहरी स्वच्छता पर तो सबका ध्यान केंद्रित हो गया, लेकिन मन की स्वच्छता पर भी ध्यान देना है. हमे भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार करना है. जैतारण विधायक अविनाश गहलोत ने कहा कि यह पदयात्रा एक तरफ सम्पूर्ण समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करेगी तो दूसरी तरफ सभी को ग्रामीण परिवेश को जानने और समझने का मौका मिलेगा.

पढ़ें- तेलंगाना में ट्रेनर एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि जैतारण विधानसभा की मंडी पंचायत में प्रातः 11 बजे पहुंची सांसद दियाकुमारी ने पदयात्रा की शुरुआत जैतारण विधायक अविनाश गहलोत और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शुरू की. जो 12.30 बजे रातड़िया, 1.30 बजे रेलड़ा, 2.30 बजे बिराठिया खुर्द खुर्द पहुंची. यात्रा का जगह-जगह पूरे जोशोखरोश के साथ ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार किया. पदयात्रा बूंटीवास, झाला की चौकी होते हुए सेंदड़ा पंचायत में पहुंच कर विसर्जित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details