राजसमंद.इस साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे विश्व में मनाई जा रही है. इस अवसर पर ईटीवी भारत बापू के जीवन से जुड़े अलग-अलग पहलुओं के बारे में आपको बता रहा है. महात्मा गांधी ने पूरे विश्व में सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया तो वहीं वर्तमान में राजसमंद का गांधी सेवा सदन इन विचारों को आज संजोकर आने वाली पीढ़ी को बता रहा है.
राजसमंद के गांधी सेवा सदन ने 'बापू' से जुड़ी हर याद को संजोकर रखा राजसमंद गांधी सेवा सदन में गांधी दर्शन जो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण ख्याति कही जा सकती है. साल 1969 गांधी दर्शन की शुरूआत गांधी सेवा सदन में गांधी जी की जन्म शताब्दी वर्ष में की गई थी. इसका मकसद था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी बारे में युवा और बाल पीढ़ी को अवगत कराना. इसकी शुरूआत आजादी के आंदोलन में मेवाड़ प्रजामंडल के माध्यम से काम करने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय देवेंद्र कुमार कर्णावट ने इसकी स्थापना की.
पढ़ें- वर्धा के सेवाग्राम में आज भी हैं गांधी के संदेश, युवा पीढ़ी के लिए बन रहा आकर्षण
बता दें कि गांधी दर्शन में महात्मा गांधी के नेतृत्व में नमक सत्याग्रह, चरखा आंदोलन, स्वदेशी जागरण और अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की विभिन्न घटनाक्रम की जानकारी गांधी दर्शन में दी गई है. इसी प्रकार वर्धा आश्रम की दिनचर्या और नोआखली में बापू के शांति बहाल करने के प्रयास के दिनों को भी दर्शन कराया गया है. गांधी दर्शन के तहत गांधी सेवा सदन में बापू की उन सभी बातों का उल्लेख किया गया जो उनके बाल स्वरूप से लेकर आजादी से जुड़े हुई है.
पढ़ें-यहां था गांधी का 'दूसरा साबरमती' आश्रम
वहीं गांधी विचारक डॉ. महेंद्र कर्णावट का कहना है कि महात्मा गांधी का जीवन एक प्रयोगशाला है. हम उन्हें केवल सत्याग्रही कह दें. यह उनके साथ अन्याय है. क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में प्रयोग किए. वे प्रयोग कोई भी संत महात्मा नहीं कर पाया. उन्होंने अहिंसा-सत्य के बल पर पूरे विश्व को नया संदेश देते हुए भारत को आजादी की राह पर लेकर चले. उन्होंने बताया कि हमारे गौरवशाली भारत देश का महात्मा गांधी पर्यायवाची है. वे कहते हैं कि जब हम विदेश यात्रा पर कहीं जाते हैं. तो हमें लोग भारत के साथ गांधी के साथ पहचानते हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 3000 विश्वविद्यालय ऐसे हैं इस विश्व में जो गांधी के दर्शन के ऊपर खोज कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि भारत के अंदर राजस्थान के राजसमंद जिले के जिला मुख्यालय पर गांधी सेवा सदन में गांधी दर्शन के माध्यम से बाल पीढ़ी को गांधी के अहिंसा दर्शन से परिचित कराया जा रहा है.
पढ़ें- गांधी ने तिरंगे को यहीं दी थी स्वीकृति
वहीं इनके अलावा आचार्य कुल राजस्थान उपाध्यक्ष दिनेश श्रीमाली का कहना है कि गांधी दर्शन को महत्वपूर्ण ख्याति कही जा सकती है. यहां गांधी जी के जन्म से लेकर पूरे जीवन का दर्शन है. उनकी सभी यादों को गांधी दर्शन के माध्यम से समझा और देखा जा सकता है. इसके माध्यम से बाल पीढ़ी और युवा पीढ़ी को गांधी के विचार दर्शन के माध्यम से सत्य और अहिंसा के माध्यम से शांतिपूर्ण और मजबूत देश का निर्माण हो सकें. वहीं उन्होंने बताया कि गांधी दर्शन में गांधी जी द्वारा कहे गए विभिन्न विचारों को भी सम्मिलित किया गया है.