राजसमंद.जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजसमंद झील के जल वितरण कमेटी की बैठक में उपस्थित कृषकों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां कहीं भी मुख्य नहर टूटी हुई है, तत्काल उसकी मरम्मत करें. ताकि पानी का रिसाव न हो, इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नगर परिषद की अधिकारियों को निर्देश दिए.
साथ ही मरम्मत के लिए उन्होंने बाई मुख्य नहर से संबंधित किसानों से कहा कि नहर खुलने से पहले अपनी समितियां बना लें. इसे नियमित रूप से नहर के पानी के सदुपयोग की मॉनिटरिंग हो सके. बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने सिंचाई के द्वारा कृषकों की विभिन्न समस्याओं को सुना. बैठक में सर्वसम्मति से 16 नवंबर को नहरे खोलने का निर्णय लिया गया.