देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र में रविवार को फिट इंडिया अभियान के तहत फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार की संस्था नेहरू युवा केंद्र, जिला खेल कूद प्रशिक्षण राजसमंद, जिला बास्केटबॉल संघ राजसमंद, जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित हुआ.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॅरियर महिला मण्डल संरक्षक डॉ. सुमिता जैन, मुख्य अतिथि डॉ. सीपी जैन, जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष डॉ. ललित दाधीच और सचिव दिन दयाल त्रिवेदी ने की. इस दौरान डॉ. सुमिता जैन ने बताया कि हमारी बॉडी फिट रहेगी, तो हमारा माइंड भी फिट रहेगा.
पढ़ेंःSPECIAL : महामारी के दौर में शुरू हुई online क्लास, किताबें बेचने और छापने वालों पर छाया संकट
आज इस महामारी के समय बच्चे, बूढ़े, जवान सभी अपनी सेहत पर ध्यान अवश्य दे. अगर हमने शिथिलता त्याग दी, अपनी गति को त्वरित कर लिया, फिट रहने की आदत बना ली तो ना सिर्फ हम ज्यादा स्वस्थ रहेंगे, ज्यादा सक्षम बनेंगे, बल्कि देश की उत्पादकता भी बढ़ा पाएंगे.
सचिव दिन दयाल त्रिवेदी ने कहा कि यह कार्यक्रम एक अभियान ही नहीं बल्कि संकल्प पर्व भी है. खेल हमें मानसिक मजबूती प्रदान करता है. इस अवसर पर डॉ. सुमिता जैन और अतिथि द्वारा हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियो को रवाना किया. जो फ्रीडम रन बास्केटबॉल ग्राउंड से करणी माता मंदिर होते हुए कुंडेली रोड स्थित सोपरी पुलिया के पास पहुंची.