देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी 4 कौए के मृत मिलने से क्षेत्र में बर्ड फ्लू का खौफ दिख रहा है. वहीं लोगों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कौए को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है. अभी तक 7 कौए की संदिग्ध मौत हो चुकी है.
देवगढ़ कामलीघाट के वन अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में कौए मृत मिले हैं. उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार मृत कोए के सैम्पल लिए गए. सैम्पल की जांच के लिए भोपाल के लिए भेजे जाएंगे. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की उनकी मौत किन कारणों से हुई है, इनकी मौत का कारण बर्ड फ्लू है या नहीं इस पर अभी संशय बना हुआ है.