देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री में तैनात रहते हुए गत वर्ष 10 नवम्बर 2019 को ऑपरेशन युद्ध अभ्यास प्रशिक्षण महाजन फील्ड फाइरिंग रेंज राजस्थान में शहीद हुए मगरे के लाल शहीद शिवपाल सिंह की शहादत पर बनाए जा रहे स्मारक का शिलान्यास व भूमि पूजन किया.
इस दौरान विधायक रावत ने कहा कि मगरा क्षेत्र के वीरों ने देश की रक्षा के अपने प्राणों को न्योछावर कर हमेशा से मगरा क्षेत्र का नाम पूरे भारत में रोशन किया है. पूरे मेवाड़ क्षेत्र में सबसे सर्वाधिक शहीद और सेना में भर्ती भीम देवगढ़ क्षेत्र से हैं, जिससे साफ प्रतीत होता है कि मगरा क्षेत्र के युवा नौजवानों को देश के प्रति कितना प्रेम है.
पढ़ें-अभयारण्य के रूप में विकसित होगा बंसी पहाड़पुर खनन क्षेत्र, केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव
साथ ही कहा कि मगरा क्षेत्र से जब एक जवान शहीद होता है, तो उसके बदले क्षेत्र के हजारों युवा सेना में भर्ती होते हैं. मगरा क्षेत्र की मिट्टी में ही देश के प्रति प्रेम और अपने प्राण न्योछावर करने की ताकत है. विधायक रावत ने कहा कि उक्त स्मारक से क्षेत्र के युवाओं में देश के प्रति प्रेम और बलिदान की भावना उत्पन्न होगी और सेना में भर्ती होने का जज्बा होगा.
विधायक रावत ने शेखावास ग्राम पंचायत से शहीद परवेज काठात के स्मारक के कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने का कहा. साथ ही भीम देवगढ़ क्षेत्र में शहीद हुए अन्य सभी जवानों के भी स्मारक का कार्य जल्द शुरू कराने का कहा.