राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: पूर्व राज्य मंत्री ने राम मंदिर के लिए किया 5 लाख 21 हजार रुपए का निधि समर्पण - मगरा विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन हरि सिंह रावत

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में निधि संग्रहण का कार्य जारी है. इसी कड़ी में राजसमंद जिले के भीम विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री हरि सिंह रावत ने इस अभियान में 5 लाख 21 हजार रुपए का योगदान दिया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, राजसमंद समाचार, Rajsamand news
पूर्व राज्य मंत्री ने राम मंदिर के लिए किया 5 लाख 21 हजार रुपए का निधि समर्पण

By

Published : Feb 23, 2021, 11:30 AM IST

राजसमंद. मगरा विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और भीम विधानसभा के पूर्व विधायक हरि सिंह रावत ने भगवान श्रीराम मंदिर निमार्ण में 5,21,000/- ₹ (पांच लाख इक्कीस हजार रुपये) का निधि समर्पण किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिव लहरी, अजयमेरु विभाग प्रचारक धर्मराज भाई के सानिध्य में किया गया.

पूर्व राज्य मंत्री हरि सिंह रावत ने कहा कि मोदी सरकार ने 130 करोड़ भारतीयों की इच्छाओं को साकार करते हुए अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की राह प्रशस्त की है. ऐसे में अब वहां मंदिर का भव्य तरीके से निर्माण हो सके इसके लिए समग्र देशवासियों को इसमें अपने सामर्थ्य अनुसार सहायता करनी चाहिए, जिससे वहां आस्था का विराट केंद्र जल्द ही भव्य रूप ले पाए.

यह भी पढ़ें:नोहर किसान महापंचायत में राकेश टिकैत बोले- बंगाल में भी किया जाएगा आंदोलन

इस दौरान विभाग पर्यावरण गतिविधि प्रमुख बहादुर सिंह, भाजपा नेता महेन्द्र सिंह रावत ब्यावर, राजसमन्द भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह रावत, भीम खण्ड प्रचार प्रमुख ललित टेलर, सुधीर सिंह भीम, प्रवीण सिंह निजी सहायक आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details