राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हरा भरा राजस्थान: राजसमंद के एमडी गांव में रविवार को पूर्व मंत्री किरण महेश्वरी ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगी पौधा रोपण - पूर्व मंत्री किरण महेश्वरी ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगी पौधा रोपण

ईटीवी भारत की मुहिम हरा भरा राजस्थान का असर पूरे प्रदेश में देखा जा सकता है. निजी संस्थाओं, राजनीतिक नेताओं, समाजिक कार्यकर्ताओं और आम लोगों की भरपूर मदद मिल रही है. अब इसी कड़ी में रविवार को राजसमंद के एमडी गांव में ग्रामीण पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी के साथ मिलकर पौधा रोपण करेंगे.

Kiran Maheshwari will Planting plant with villagers on sunday, किरण महेश्वरी राजसमंद

By

Published : Aug 3, 2019, 10:06 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 2:41 PM IST

राजसमंद. ईटीवी भारत की हरा भरा राजस्थान मुहिम लगातार आगे बढ़ती जा रही है. जिसके माध्यम से प्रदेश भर में पर्यावरणविद् के माध्यम से सभी जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित करके प्रदेश के लोगों को पेड़ लगाने का आह्वान किया था. अब यह मुहिम रंग ला रही है. जलवायु परिवर्तन की वजह से कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ की तबाही देखने को मिल रही है. बढ़ती आबादी और मानवीय भूल के कारण आज देश में प्रति व्यक्ति के हिस्से में जब सिर्फ 24 पेड़ ही बचे हैं. इसी समस्या को ईटीवी भारत ने लोगों को पर्यावरण के बढ़ते असंतुलन को बताने के लिए ईटीवी भारत ग्रीन राजस्थान मुहिम शुरू की थी. जो देश समेत राजस्थान में भी अब रंग लाती हुई नजर आ रही है.

हरा भरा राजस्थान: राजसमंद के MD गांव में रविवार को पूर्व मंत्री किरण महेश्वरी ग्रामीणों के साथ मिलकर करेंगी पौधा रोपण

ये भी पढ़ें: अलवर में किसान की 7 बीघा जमीन हड़पी...शक के दायरे में तहसीलदार, पटवारी और सरपंच

बात करें राजस्थान की तो राजस्थान के कई जिलों में ईटीवी भारत की मुहिम के बाद वहां के लोगों ने ईटीवी भारत के साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाएं. लोगों को पेड़ लगाने की अपील की तो वहीं इसी के तहत रविवार को ईटीवी भारत ग्रीन राजस्थान मुहिम के तहत राजस्थान के राजसमंद जिले में भी पेड़ लगाए जाएंगे. राजसमंद के एमडी गांव में ईटीवी भारत ग्रीन राजस्थान की मुहिम से प्रभावित होकर पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी और एमडी गांव के सरपंच और ग्रामीण जन पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी के साथ मिलकर रविवार को पेड़ लगाएंगे.

द्वारा गांव के हाई सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण किया जाएगा. यह पहली बार होगा जब जब किसी मीडिया संस्थान ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक मुहिम चलाई है. इस मुहिम का असर पूरे प्रदेश भर में देखा जा रहा है. लोग आगे आकर पेड़ लगा रहे हैं. इसी के तहत रविवार को राजसमंद के एमडी गांव में पेड़ लगाने का कार्यक्रम वहां की जनता के माध्यम से किया जाएगा.

Last Updated : Aug 9, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details