राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ये कांग्रेस में आंतरिक वर्चस्व की लड़ाई, जिसमें मुख्यमंत्री काफी हताश और निराश हैं: किरण माहेश्वरी - सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान में सियासत का दौर लगातार अपने परवान पर चढ़ रहा है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है. इसी बीच शुक्रवार को राजसमंद से विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस प्रकार से फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं वर्तमान में कोरोना वायरस का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री के कुछ विधायक कोरोना संक्रमित से ग्रसित भी है.

Former Minister Kiran Maheshwari, rajsamand news
विधायक किरण माहेश्वरी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

By

Published : Jul 24, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 5:14 PM IST

राजसमंद. राजस्थान में सियासत का दौर लगातार अपने परवान पर चढ़ रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री गहलोत ने भी मीडिया से मुखातिब होते हुए तल्ख लहजे में भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने भाजपा द्वारा उनके सरकार को अस्थिर करने और राज्यपाल के द्वारा फ्लोर टेस्ट की अनुमति नहीं देने को लेकर भी सवाल उठाए हैं.

विधायक किरण माहेश्वरी से ईटीवी भारत की खास बातचीत पार्ट-1

इस बीच राजसमंद से विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी शुक्रवार को राजसमंद के दौरे पर रहीं. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया और मुख्यमंत्री द्वारा लगाए जा रहे भाजपा पर आरोपों को लेकर भी जवाब दिया.

पढ़ेंःगहलोत से पास बहुमत नहीं...जुगाड़ करने में लगे हैं : पूनिया

माहेश्वरी ने कहा कि यह कांग्रेस की आंतरिक वर्चस्व की लड़ाई है. इसमें भाजपा को दोष देना मैं जानती हूं कि मुख्यमंत्री जी काफी हताश और निराश है. क्योंकि वह अपने कुनबे को संभाल नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आपसी लड़ाई पहले खुलकर सड़क पर पहुंची इसके बाद शीर्ष नेता कांग्रेस के इस लड़ाई को सुलझा नहीं पाए तो कोर्ट तक पहुंच गई. लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री भाजपा पर आरोप-प्रत्यारोप बेबुनियाद कर रहे हैं.

विधायक किरण माहेश्वरी से ईटीवी भारत की खास बातचीत पार्ट-2

पढ़ेंःहमारी समझ से परे है कि राज्यपाल ऐसा क्यों कर रहे हैं : सीएम गहलोत

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिस प्रकार से फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे हैं वर्तमान में कोरोना वायरस का दौर चल रहा है. कुछ विधायक संक्रमित से ग्रसित भी है. माहेश्वरी ने गहलोत सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाता है, लेकिन इनकी सरकार ने तो वह पीरियड भी होटल में पूरा कर दिया है. प्रदेश की जनता का काम अटक रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details