राजसमंद. जिला मुख्यालय पर स्थित बालकृष्ण खेल मैदान में बुधवार से पीपी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह रहे.
पी पी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचे युवराज सिंह... इस मौके पर युवराज सिंह को देखने के लिए भारी संख्या में युवा खेल मैदान में उमड़ पड़े. जिनमें से अधिकांश ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे. ऐसे में युवराज सिंह ने मंच से सभी को मास्क पहनने और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सावधानी बरतने का संदेश दिया. इससे पहले जब युवराज सिंह की कार बालकृष्ण स्टेडियम खेल मैदान में पहुंची, तो भीड़ ने युवराज सिंह की कार को घेर लिया और सेल्फी खिंचवाने के लिए कार के इर्द-गिर्द काफी संख्या में लोग जुट गए, जिससे युवराज सिंह को कार से उतरने में करीब आधे घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया.
इस दौरान पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने युवराज सिंह को कार से उतारकर मंच तक पहुंचाया. मंच पर पूर्व सभापति आशा पालीवाल और संदीप पालीवाल ने युवराज सिंह का मेवाड़ी परंपरा के अनुसार मेवाड़ी पगड़ी और ऊपर ना ओढ़ाकर कर स्वागत किया. इस दौरान कार्यक्रम में मिराज ग्रुप के मंत्र राज पालीवाल, भाजपा नेता कर्णवीर सिंह, महेंद्र कोठारी, पूर्व सभापति सुरेश पालीवाल, कांग्रेस नेता देवकीनंदन गुर्जर समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.
पढ़ें:Rajasthan Budget 2021 : सीएम अशोक गहलोत ने पेश किया बजट, क्या रखा खास पढ़िये एक नजर में
उन्होंने मीडिया से अपने राजसमंद दौरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीपी कप जैसे आयोजन होते रहने चाहिए. उनकी खुद की एकेडमी है, जो छोटे छोटे शहरों में जाकर हुनर तलाश करती है और उन्हें निखरती है. अभिभावकों को भी चाहिए कि बच्चों को मोटिवेट करें व उनके खेलने व पढ़ाई में समांजयस बैठाए. वहीं, आज का युग डिजिटल युग है. लेकिन, आज की पीढ़ी को भी चाहिए कि मोबाइल की वर्चुअल दुनिया मे ही ना रहे, साथ ही खेलकूद के लिए भी समय निकालें और दोनों में कोडिनेशन के साथ आगे बढ़े.
युवा भारतीय टीम का भविष्य...
युवराज सिंह ने कहा कि वर्तमान में भारतीय युवा क्रिकेट टीम बहुत अच्छा कर रही है. ऑस्ट्रेलिया में टीम ने टेस्ट सीरीज जीतकर देश का नाम रोशन किया. ऐसे में युवा भारतीय टीम आने वाले 15 सालों तक शिखर पर रहेगी. युवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने भी गली मोहल्ले में क्रिकेट खेल कर अपने करियर की शुरुआत की थी. ऐसे में छोटे टूर्नामेंट प्रतिभाओं को सामने लाने का बेहतर प्लेटफार्म है. यहां से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं. युवराज सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के लिए उनकी शुभकामनाएं है. उन्होंने कहा कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप और वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम के लिए उनकी शुभकामनाएं है. भारतीय टीम दोनों प्रतियोगिताओं को जीतकर देश का नाम रोशन करें उनकी यही तमन्ना है.