राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद लोकसभा सीट से प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ने जताई दावेदारी - राजस्थान

दावेदारी करने वाले ये नेता हैं राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री लक्ष्मण सिंह रावत जो रावत भीम विधानसभा से चुनाव लड़ते आए हैं.

लक्ष्मण सिंह रावत, पूर्व गृहमंत्री

By

Published : Mar 23, 2019, 6:57 PM IST

राजसमंद.प्रदेश की 16 सीटों पर भाजपा ने तो पत्ते खोल दिए हैं लेकिन कांग्रेस में अभी टिकटों पर रार जारी है. कांग्रेस की सूची में जैसे-जैसे देरी हो रही है वैसे-वैसे दावेदारों की संख्या भी बढ़ गई है और कई दिग्गज चेहरे इस कतार में नजर आ रहे हैं. अब लोकसभा सीट राजसमंद से भी ऐसे ही दिग्गज नेता ने कांग्रेस से टिकट मांगा है.

CLICK कर देखें VIDEO

दावेदारी करने वाले ये नेता हैं राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री लक्ष्मण सिंह रावत जो रावत भीम विधानसभा से चुनाव लड़ते आए हैं और पूर्ववर्ती गहलोत सरकार (2003) में गृह राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. अब उनके बेटे सुदर्शन सिंह रावत वहां से विधायक हैं. रावत ने कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व के सामने खुद को लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है. हालांकि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं इसका खुलासा सूची जारी होने के बाद ही होगा.

ईटीवी भारत को टेलिफोन पर दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुद की दावेदारी को स्वीकार किया. उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में केन्द्र सरकार ने कुछ नहीं किया. रावत ने बताया कि राजसमंद लोकसभा सीट में 4 जिले आते हैं जिसकी आठों विधानसभाएं भाजपा सांसद के कार्यकाल में विकास से महरूम रहीं. यहां कोई विकास कार्य नहीं हो सका है.

रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर हमला बोलते हुए कहा कि वे झूठ बोलने में माहिर हैं और जिस प्रकार से वे दिन में 4 बार कपड़े बदलते हैं वैसे ही वे चार बार अलग-अलग तरीके की बात भी करते हैं. हम यही सब झूठ जनता के सामने उजागर करेंगे. रावत ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो राजसमंद जिले में लंबे समय से लंबित पड़े ब्यावर-गोमती हाईवे को बनाया जाएगा. इसके अलावा चंबल का पानी राजसमंद झील के लिए लाकर इसे भरने का काम भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details