राजसमंद. जिले के आमेट और नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में निकाय चुनाव 16 नवंबर को होने हैं. इनमें आमेट नगर पालिका क्षेत्र में इस बार निकाय चुनाव दिलचस्प दिखाई दे रहा है. जिसकी खास वजह है. कांग्रेस ने इस बार पूर्व चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा को टिकट देकर मैदान में उतारा है. वहीं मेवाड़ा कांग्रेस के चेयरमैन पद के दावेदार भी बताया जा रहे हैं.
कैलाश मेवाड़ा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता है. तो वह नगर की जनता के लिए विकास के काम करेंगे. साथ ही कहा कि इस बार आमेट नगर पालिका क्षेत्र में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. क्योंकि आमेट में लंबे समय से भाजपा का राज रहा है. जिससे यहां की जनता त्रस्त हो चुकी है.उन्होंने कहा कि हम इस चुनाव में जनता के बीच में विकास के मुद्दे को लेकर जा रहे हैं.