नाथद्वारा( राजसमंद).भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज और धुरंधर बल्लेबाज कपिल देव बुधवार को नाथद्वारा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी के साथ प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए. साथ ही प्रभु श्रीनाथजी के राज भोग की झांकी के दर्शन किए.
वहीं, दर्शन के बाद मंदिर परंपरा के अनुसार बैठक में कपिल देव और उनकी पत्नी का श्रीनाथजी का प्रसाद देकर मंदिर मंडल के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने स्वागत किया. इस दौरान पूर्व गेंदबाज कपिल देव प्रशंसकों की भीड़ से घिरे रहे. उसके बाद वह कुछ देर स्थानीय न्यू कॉटेज में रुक कर प्रभु श्रीनाथजी के इतिहास और सेवा प्रणाली की जानकारी ली, जिसके बाद वे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए.