राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमन्द: देवगढ़ में शराबबंदी के लिए होगा चुनाव, वार्ड वाइज कमेटी का किया गठन

जिले के भीम क्षेत्र के थानेटा ग्राम पंचायत में आगामी 9 अप्रेल को होने वाले शराबबंदी चुनाव को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच दीक्षा चौहान के सानिध्य में जोरों शोरों से प्रचार प्रसार किया जा है. इसी की तहत वार्ड वाइज प्रति वार्ड में 11 सदस्यों की विशेष कमेटियों का गठन किया गया है.

देवगढ़ की खबर, deogarh news
वार्ड वाइज कमेटी का किया गठन

By

Published : Mar 21, 2021, 2:12 PM IST

देवगढ़ (राजसमन्द). जिले के भीम क्षेत्र के थानेटा ग्राम पंचायत में आगामी 9 अप्रेल को होने वाले शराबबंदी चुनाव को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच दीक्षा चौहान के सानिध्य में जोरों शोरों से प्रचार प्रसार किया जा है. इसी की तहत वार्ड वाइज प्रति वार्ड में 11 सदस्यों की विशेष कमेटियों का गठन किया गया है. वहीं, प्रावसियों को भी आने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है.

पढ़ेंःश्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

जानकारी के अनुसार शराबबंदी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें शराबबंदी आंदोलन समिति के अध्यक्ष सूबेदार हजारी सिंह उपाध्यक्ष वार्डपंच लक्षमण सिंह जेलवा को बनाया गया है. वहीं, सभी वार्डों के लिए अलग अलग कमेटियों का भी गठन किया गया. आगामी दिनों में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए मजरा ढांणियों में मैराथन बैठकों का आयोजन भी किया जायेगा.

जिसके तहत पहली बैठक 24 मार्च को वार्ड नं 8 परतों का चौड़ा मुख्य हथाई पर शाम 4 बजे आयोजित होगी. 25 मार्च को वार्ड नं 1-2 में सुबह 8 बजे और शाम चार बजे पीपलवाला हथाई पर होगी. 26 मार्च वार्ड नं 4 व 5 में शाम 4 बजे विद्यालय में और सुबह आठ बजे सरेली घाटी स्कूल भवन में।27 मार्च को वार्ड नं 10 में सुबह 10 बजे नावाड़िया रोड पर और शाम 4 बजे बड़ो की रेल तेजाजी के स्थान पर आयोजित की जाऐगी.

पढ़ेंः खेलते वक्त आई मौत: टीले पर खेल रहे थे मासूम, मिट्टी ढहने से 3 बच्चों की मौत, सभी की उम्र 10 साल से कम

शराबबंदी कानूनी प्रक्रिया के तहत होने वाले चुनाव को लेकर ग्रामीणों में उत्साह देखते ही बन रहा. विशेष रूप से महिलाओं में जहां महिलाओं की ओर से लोक गीतों के माध्यम से भी ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, अहमदाबाद सूरत गुजरात मे रहने वाले प्रवासियों को शराबंदी मतदान करने के लिए आने के लिए वहां जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है. बैठक के दौरान मॉक वेटिंग भी करवाई जाएगी. ताकि मतदान करने के दौरान मतदाता की ओर से कोई चूक नहीं हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details