राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: वन विभाग ने शुरू की देशी और विदेशी पक्षियों की गणना, चौंकाने वाले आंकड़े आ सकते हैं सामने - राजसमंद जिले के 15 जलाशय

राजसमंद में वन विभाग ने प्रवासी और देसी पक्षियों की गणना शुरू करेगा, जो 6 फरवरी तक चलेगी. वहीं वन विभाग के कर्मचारी ने 15 जलाशयों पर पक्षियों की गणना करेंगे. माना यह भी जा रहा है कि इस बार विदेशी पक्षियों की आवक कम हुई है तो ऐसे में गणना में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आ सकते हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, राजसमंद समाचार, Rajsamand news
वन विभाग ने देसी और विदेशी पक्षियों की गणना शुरू की

By

Published : Feb 2, 2021, 2:51 PM IST

राजसमंद. जिले के 15 जलाशयों के आस पास वन विभाग की ओर से विदेशी और देसी पक्षियों की गणना की जाएगी. यह पक्षी गणना 6 फरवरी तक चलेगी जिसमें वन विभाग की चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आ सकते हैं.

वन विभाग ने देसी और विदेशी पक्षियों की गणना शुरू की

वहीं उप वन संरक्षक वन्यजीव फतेह सिंह राठौड़ ने बताया कि राजसमंद झील राज्यावास तालाब राजसमंद में गारलिया भीम राघव सागर रोडियाल डेम, रावली लेक गजनाय डेम, बाजलाई, देवगढ़ सोपरी बांध, सादडी मे रेनिया, सारण सिरियारी, सादड़ी का फुलाद आमेट में गोवलिया, कंटालिया में पक्षी प्रेमी पक्षियों की गणना करेंगे.

यह भी पढ़ें:मौसम का हाल: बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना, बारिश के साथ ओले गिरने के आसार

वहीं इनकी राज्यावास भीम और देवघर के जलाशयों पर गणना होगी. बता दें कि इस पक्षी की गणना के लिए वन विभाग ने प्रभारी और सह प्रभारियों की ड्यूटी लगाई है, जो जलाशयों के समीप पक्षियों की गणना करेंगे. माना यह भी जा रहा है कि इस बार विदेशी पक्षियों की आवक कम हुई है. तो ऐसे में गणना में कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details