राजसमंद. जिले के 15 जलाशयों के आस पास वन विभाग की ओर से विदेशी और देसी पक्षियों की गणना की जाएगी. यह पक्षी गणना 6 फरवरी तक चलेगी जिसमें वन विभाग की चौंकाने वाले आंकड़े भी सामने आ सकते हैं.
वहीं उप वन संरक्षक वन्यजीव फतेह सिंह राठौड़ ने बताया कि राजसमंद झील राज्यावास तालाब राजसमंद में गारलिया भीम राघव सागर रोडियाल डेम, रावली लेक गजनाय डेम, बाजलाई, देवगढ़ सोपरी बांध, सादडी मे रेनिया, सारण सिरियारी, सादड़ी का फुलाद आमेट में गोवलिया, कंटालिया में पक्षी प्रेमी पक्षियों की गणना करेंगे.