राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: सुबह से ही छाया रहा कोहरा और धुंध, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज - न्यूनतम पमान 11.4 डिग्री

सर्दी के मौसम में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राजसमंद में चार दिन से धुंध छाया हुआ है. इसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को न्यूनतम पमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

राजसमंद, minimum temperature falls,  छाया रहा कोहरा
चार दिनों से लगातार छाया हुआ है कोहरा और धुंध

By

Published : Dec 3, 2019, 10:49 AM IST

राजसमंद.जिले भर में मंगलवार सुबह से ही धुंध छाई रही. सर्दी के मौसम में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिले में चार दिनों से लगातार कोहरा और धुंध छाया हुआ है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

धुंध के चलते लोगों को करना पड़ रहा कई दिक्कतों का सामना

इसके चलते सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से करीब 5-6 फीट की दूरी पर भी विजिबिलिटी लो रही. बता दें कि सुबह 8:30 बजे तक कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगा. लेकिन, लगातार हो रहे मौसम के बदलाव से शहर वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:राजसमंदः कुंभलगढ़ फेस्टिवल का मंगलवार को रहा दूसरा दिन, हुए रंगारंग कार्यक्रम

शाम को शीतलहर चलने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा सुबह घना कोहरा छाए रहने से सुबह इरीगेशन गार्डन घूमने के लिए जाने वालों की संख्या कम हो रही है. साथ ही मौसम के बदलने के साथ ही खान-पान में भी बदलाव आ रहा है.

दो दिन बादल छाए रहने के बाद निकली धूप से खिले बच्चों के चेहरे

कोटा शहर में पिछले 2 दिन से बादल छाए रहने के बाद मंगलवार को धूप निकला. सूर्य देव की तल्खी के साथ ही लोगों को सर्दी से राहत मिली. मंगलवार को धूप निकलने के साथ ही सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं सर्दी से बचाव के चलते धूप में पढ़ाई करते नजर आए.

सूर्य देव की तल्खी से लोगों को मिली सर्दी से राहत

बच्चों ने बताया कि कमरों के अंदर सर्दी लगने की वजह से वो बाहर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं, जिससे सर्दी से बचा जा सके. मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही ओस की बूंदें गिरना भी शुरू हो गई है. हरी घास पर ओस की बूंदों मोतियों सी चमकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details