राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोनार से लूटपाट करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतुस बरामद - The robbery was done 15 days before Sonar

सोनार से लूट करने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना क्षेत्र में एक पखवाड़े पूर्व एक ज्वेलर्स के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

देवगढ़ राजसमंद का मामला,  Interstate gang busted, Five crooks arreste
अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Mar 31, 2021, 9:16 PM IST

देवगढ़ (राजसमन्द). जिले की दिवेर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना क्षेत्र में एक पखवाड़े पूर्व एक ज्वेलर्स के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की ज रही है.

जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद भवन भूषण यादव ने बताया कि जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में 13 मार्च को रामलाल सोनी पिता भंवरलाल सोनी उम्र 35 साल निवासी नरदास का गुड़ा थाना दिवेर जिला राजसमन्द ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी दुकान बढ़ा कर करीब 5 किलो 800 ग्राम चांदी के जेवर और करीब 105 ग्राम सोने के जेवर और 75 हजार नकदी जो एक बैग में रखकर अपनी स्कूटी से दिवेर से घर नरदास का गुड़ा जा रहे थे. यहां नेशनल हाईवे आठ से अंदर जाने पर शाम 6.30 बजे गांव से एक किलोमीटर पहले सूनसान स्थान पर पीछे से एक पल्सर पर तीन बदमाश आए आए और उनकी स्कूटी के आगे गाड़ी लगाकर उन्हें गिरा दिया.

पढ़ें:जोधपुर: राह चलती युवतियों को पकड़ने वाला बदमाश हुआ गिरफ्तार

दूसरे बदमाश ने जेवरात से भरा बैग उठाकर डरा धमकाकर पुनः पीछे दिवेर की तरफ भाग गए. व्यवसायी तत्काल दिवेर थाने में पहुंचे अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन कर तलाश शरू की. अज्ञात बदमाशों की तलाश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमन्द राजेश गुप्ता भीम पुलिस उपाअधीक्षक हेमन्त कुमार के निर्देशन में त्वरित कार्यवाई करते हुए दिवेर थाना प्रभारी पारसमल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्त को पकड़ लिया.

आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वारदात में किशोर राम (23) निवासी मालावास थाना पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर, हनुमान सिंह (21) नुन्दरी महेंद्रा तान थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर, राजेश सिंह (20) निवासी अमरसिंह का बाड़िया थाना ब्यावर हाल कुशलपुरा , विजय (21) निवासी चंडावल थाना रायपुर जिला पाली , अल्फात खान (22) निवासी राणावास थाना सिरियारी जिला पाली हाल निवासी दिवेर थाना को गिरफ्तार किया गया है. गैंग ने लूट, वाहन चोरी व शराब के ठेकों पर मारपीट की घटनाएं करना कबूल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details