नाथद्वारा (राजसमंद). क्षेत्र में गुरुवार को नगर पलिका अध्यक्ष मनीष राठी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर तय करना है कि हम सब कैसा नाथद्वारा चाहते है. शहर का सुनियोजित, संतुलित विकास और सुधार होना चाहिए. जहां समस्या है, उनका सुधार और समस्या निवारण करना चाहिए.
नगर पालिका नाथद्वारा की पहली बोर्ड बैठक उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शन करने आने वाले यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले, जिससे की नगर पालिका के आय और राजस्व में बढ़ोतरी हो सके. उन्होंने कहा कि नगर पालिका और मंदिर मंडल आपस में चर्चा कर तय करें, जिससे कि नाथद्वारा का ही नहीं जिले प्रदेश और देश को भी अच्छे कार्य का लाभ प्राप्त हो सके और एक सकारात्मक माहौल सभी जगह दिखाई दे.
पढ़ेंः गहलोत सरकार की ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की बड़ी पहल, राज्य में रह रहे ट्रांसजेंडर की होगी जनगणना
जोशी ने कहा कि नगर पालिका विकास से लिए पहले विकास का रोड मैप तैयार कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाए और नाथद्वारा का सुनियोजित और संतुलित विकास पर ध्यान केन्द्रित कर विकास कार्य करवाए. बैठक में उन्होंने कहा कि जमीन के लिए नगर पालिका में ऑनलाइन और कंप्यूटरीकरण से आमजन को अधिक सुविधा दे सकते है, इसके साथ पानी बिजली, सफाई पर विशेष रूप ध्यान देने के निर्देश दिए.
बैठक में नगर पालिका के विभिन बिन्दुओं पर जिनमे स्वच्छ भारत, यूजर फीस और पेनल्टी, मोडल बस स्टैंड संचालन, संधारण, गांधी पार्क, में फूड कोर्ट, गिरधर सागर, पर्यटन विभाग, कृष्णा सर्किट पर चर्चा, ऑफ लैंड कृषि भूमि नियमन पर चर्चा होनी थी, लेकिन समय के अभाव में केवल दो बिंदुओं को सर्वसम्मति से पास किया गया.
इस बैठक में जैव विविधता समिति का गठन किया गया और यूजर फीस का निर्धारण किया गया. इसके साथ ही पानी, बिजली, सफाई, नाली के गंदे पानी की निकासी बिन्दुओं पर चर्चा कर जरुरी निर्देश दिए.
पढ़ेंः बूंदी में दो फर्मों के चार ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर, पालिका आयुक्त दीपिका वीरवाल, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद ओझा, उपखण्ड अधिकारी, अभिषेक गोयल, नगर पालिका के समस्त नवनियुक्त पार्षदगण और समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर उपस्थित रहे.