राजसमंद. जिले केआमेट उपखंड के जोर ग्राम पंचायत में रविवार को आग का तांडव देखने को मिला. यहां उलपुरा गांव में स्कूल के सामने स्थित रोशन लाल जाट पिता जयसिंह जाट के बाड़े में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई.
पढ़ें:राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 476 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 32,5424
ग्रामीणों ने बताया कि अचानक दोपहर बाड़े में धुंआ निकलने लगा तो आग लगने का पता चला. धीरे-धीरे आग फैल गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस आग की चपेट में आने से बाड़े में रखा लगभग 10 गाड़ी चारा, बैलगाड़ी, पानी के पाइप, केलूपोश मकान और बाड़े में रखा सामान जलकर राख हो गया. शुरुआत में ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने अपने तौर पर बाल्टी, मटके और पानी की मोटर आदि से आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग बेकाबू हो गई, इसकी सूचना से मौके पर आमेट नगर पालिका से 1 फायर ब्रिगेड और राजसमन्द से 1 फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, दमकल ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
पढ़ें:भीलवाड़ा: भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने उपचुनाव को लेकर की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश
बताया जा रहा है कि पीड़ित रोशन लाल जाट के बाड़े में रखा चारा और अन्य सामान इस आग में जलकर खाक हुआ है. वहीं, आग की सूचना पर आमेट थाना अधिकारी दलपत सिंह के नेतृत्व पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंचा. इस आग में 2 लाख रुपये से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने पीड़ित को आर्थिक सहायता दिए जाने की प्रशासन से मांग की है. वहीं, गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान पशु बाड़े से बाहर बाहर चरने गए थे. नहीं तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था.