राजसमंद.जिले में सोमवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में 28 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. चिकित्सा विभाग द्वारा इन सभी लोगों को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर लिया गया है. इसके साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों का भी सैंपल लिया जा रहा है. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़ों में तेज गति से इजाफा हो रहा है. अब तक जिले में कोरोना के 1 हजार 688 मामले सामने आ चुके हैं.
राजसमंद में कोरोना के 28 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,688 पर पहुंचा - राजसमंद में कोरोना
राजसमंद में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को आई रिपोर्ट के बाद अब तक कुल 1600 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.
पढ़ेंं:राजसमंद में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों का आंकड़ पहुंचा 1660 पर
अब तक कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1328 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना कि रफ्तार बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. बिना मास्क पहने हुए लोग शहर में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चालान बनाए जा रहे हैं. जो लोग बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की जा रही है.