देवगढ़ (राजसमंद).जिले के देवगढ़-पाली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने मादा पैंथर को टक्कर मार दी. मादा पैंथर की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घटना गुरुवार देर रात की है.
क्षेत्रीय वन अधिकारी कमलेश सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि वीरम गुड़ा गांव के पास एक पैंथर का शव पड़ा हुआ है. जब मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची तो देखा की एक खून से लथपथ पैंथर का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.