राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटे की मौत की खबर सुन सदमे में पिता ने भी त्यागे प्राण, एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

राजसमंद के देवगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां भूतपूर्व सैनिक की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना की खबर परिजनों को जैसे ही लगी, वैसे ही भूतपूर्व सैनिक के पिता का भी देहांत हो गया. जिसके बाद दोनों ही पिता-पुत्र का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.

Father-son funeral on same pyre, एक ही चिता पर पिता-पुत्र अंतिम संस्कार
बेटे की मौत की खबर सुन पिता की मौत

By

Published : Dec 29, 2020, 9:56 AM IST

देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र के नेशनल हाइवे 8 के पास सड़क हादसे में भूतपूर्व सैनिक की मौत हो गई थी. बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता की भी मौत हो गई. जिसके बाद दोनों ही पिता-पुत्र का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया.

एक ही चिता पर दी गई पिता-पुत्र को अग्नि

जानकारी के अनुसार भीम बरार गांव के चौराहे पर रविवार देर रात एक बेकाबू पिकअप गाड़ी ने दो बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया था. सड़क हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर घायल हो गए थे. राहगीरों की सूचना पर भीम थाने से एएसआई बालूराम मयजाब्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल पहुंचया. जहां रास्ते में भीम थाना क्षेत्र के काछबली निवासी भूतपूर्व सैनिक देवराज सिंह रावत की दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस ने मृतक के पास मिले दस्तावेज से पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई. वहीं अपने पुत्र की मौत की खबर सुनकर पिता गाजी सिंह की भी मौत हो गई. पिता-पुत्र की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. सड़क हादसे में मौत के शिकार हुए पुत्र का पुलिस ने मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. दोपहर को गमगीन मौहोल में पिता-पुत्र की एक साथ अंतिम यात्रा निकाली तो हर आंख नम हो गई.

पढ़ें-देवनानी का राहुल गांधी पर तंज...कहा- कांग्रेस स्थापना दिवस पर उनका विदेश भाग जाना कार्यकर्ताओं के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

दिनभर गांव में चूल्हे नहीं जले. श्मशान घाट पर एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र देवराज सिंह कुछ साल पूर्व सेना में से सेवानिवृत्त होने के बाद भीम में चाय की थड़ी लगाई . अपने गांव प्रतिदिन बाइक से भीम आता था. रविवार को घर लौटते समय बरार गांव के पास सड़क हादसे में मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details