देवगढ (राजसमन्द). मानसून के पहले दौर के बाद दूसरे दौर में पूरे उत्तर भारत में अच्छी बारिश हो रही है. लेकिन राजसमंद के देवगढ़ उपखंड में तो जैसे राम ही रूठ गया है. यहां पानी की बूंद तक नहीं पड़ी है.
ऐसे में उपखंड इलाके में अच्छी बारिश की कामना को लेकर लसानी गांव के लोग भगवान की शरण में हैं. यहां इंद्रदेव को मनाने के लिए लसानी के दो युवक पिछले 60 घण्टे से अनशन पर बैठे हैं. चूंकि अभी तक इंद्रदेव ने दोनों युवकों और ग्रामीणों की पुकार नहीं सुनी है, लिहाजा अनशन जारी है.
गांव के युवकों ने इंद्रदेव को रिझाने के लिए लसानी मुख्य चौराहे पर रविवार सुबह से अनशन शुरू किया. दोनों युवकों का ग्रामीण समर्थन भी कर रहे हैं. जहां ये युवक अनशन पर बैठे हैं, वहां ग्रामीणों ने तम्बू लगाकर इन पर छाया की और हौसला अफजाई करने के लिए अखण्ड हरि कीर्तन और भजन कर रहे हैं.
पढ़ें- लोकतंत्र को चुनौती : 3 ग्राम पंचायतों को बस्सी से हटाकर तूंगा में जोड़ा...ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार, एक भी नामांकन नहीं भरा
लसानी निवासी युवक नटवर पुरोहित और शूरवीर सिंह चूंडावत ने बताया कि इंद्र देव की बेरुखी के चलते क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही है. ऐसे में किसानों के चहरे उतरे हुए हैं. कोरोना के कारण पहले ही गांव वालों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. इलाका आर्थिक तौर पर खेती पर ही निर्भर है, इसलिए यहां बारिश होना जरूरी है.
युवाओं ने बताया कि पिछले साल भी इस क्षेत्र में बहुत कम बारिश हुई थी. जिसके कारण किसानों को खेती से ज्यादा लाभ नहीं हुआ था. इस साल आए तूफान के साथ हुई बारिश में किसानों ने खेतों की बुवाई कर दी थी. अब बारिश नहीं होने के कारण खरीफ का बीज खराब हो गया.
किसानों ने हजारों रुपए खर्च कर फसलों की बुवाई की थी. बारिश नहीं आई तो पूरी तरह फसल चौपट हो जाएगी. युवकों ने कहा कि हम क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना लेकर अनशन कर रहे हैं. जब तक बारिश नहीं होगी, तब तक अनशन जारी रहेगा.