राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जागरूकता रथ को कलेक्टर परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर एस बीआई जनरल इंश्योरेंस के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजसमंद जिले में कपास की फसल पर 62 हजार प्रति हेक्टेयर बीमित राशि निर्धारित की गई है, जिसकी प्रीमियम दर 5 प्रतिशत रहेगी.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी - राजसमंद
राजसमंद में जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. रथ जिले के सभी तहसीलों में भ्रमण कर ऋणी तथा गैर ऋणी कृषको कोई ऐसी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेगा.
इसी प्रकार ग्वार की फसल पर 24500 रुपए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि है. जिस की प्रीमियम दर 2 प्रतिशत है. ज्वार की फसल पर 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि पर 2 प्रतिशत प्रीमियम दर तथा मक्का की फसल पर 27 हजार रुपए बीमित राशि निर्धारित की गई है. जिस पर 2 प्रतिशत प्रीमियम दर है.
जानकारी के अनुसार यह रथ सभी तहसीलों में भ्रमण करेगा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता रथ जिले के सभी तहसीलों में भ्रमण कर ऋणी तथा गैर ऋणी कृषकों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेगा. इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार भी उपस्थित थे.