राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL: किसानों पर कोरोना और मानसून की दोहरी मार...बारिश के लिए अब 'रामजी' से आस - राजसमंद जिला मुख्यालय

देश में एक तरफ कोरोना का आतंक छाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. किसानों को बारिश का इंतजार है. जिससे उनकी फसलों में अच्छी पैदावार हो सके. किसानों ने अपने खेतों में फसलों की बुवाई कर दी है, लेकिन समय पर बारिश ना होने से किसानों की मेहनत बर्बाद हो जाएगी.

राजस्थान न्यूज, rajsamand news
किसानों की है बारिश से आस

By

Published : Jul 26, 2020, 5:30 PM IST

राजसमंद.जिले के किसानों को इस बार दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है. एक तो कोरोना काल के कारण सारा कामकाज अस्त व्यस्त है. वहीं, दूसरी तरफ प्रकृति की मार से किसान काफी प्रभावित नजर आ रहा है. इस बार किसानों ने मानसून के दस्तक देने के साथ ही खेतों में फसलों की बुवाई कर दी है और इस बार फसल की अच्छी पैदावार होने की संभावना भी जताई जा रही है, लेकिन सावन के इस महीने में अब तक एक या दो बार हल्की बारिश हुई. जिससे फसलों को पानी पूर्ण रूप से नहीं मिल पाने के कारण अब फसल मुरझाने लगी है. जिसे लेकर किसान भी हताश और परेशान हैं.

किसानों की है बारिश से आस

78,350 हैट्रिक फसल की हुई है बुवाई

ईटीवी भारत ये जानने के लिए निकला कि प्रकृति का साथ किसानों को नहीं मिलने की वजह से उनके ऊपर क्या कुछ दिक्कतें आ रही है. इसे जानने के लिए हमारी टीम ने राजसमंद जिला मुख्यालय के कई गांव का दौरा किया. जिसके बाद हमारे सामने निकल कर आया कि इस बार जिले में 78 हजार 350 हेक्टेयर फसल की बुवाई की गई है. चौमासे के लिहाज से जुलाई और अगस्त के ये माह बारिश के लिए बहुत महत्वपूर्ण माने जाते हैं, लेकिन जिले में 1 जून से अब तक करीब 163.71 एमएम यानी 6 इंच बारिश हुई है. जबकि सामान्य औसत का आंकड़ा पूरा करने के लिए जिले में 726 एमएम यानी 30 इंच बारिश की और जरूरत है.

फसलों को है बारिश का इंतजार

2019 में हुई थी 39 इंच बारिश

वहीं, 2019 में 918 एमएम यानी 39 इंच बारिश हुई थी, लेकिन सावन में भी इस बार मानसून रूठा हुआ दिखाई पड़ रहा है. 6 जुलाई से शुरू हुए सावन महीने में मात्र एक या दो बार तेज बारिश हुई. इसके अलावा एक-दो दिन हल्की बारिश हुई. बाकी दिनों में चिलचिलाती धूप ने किसानों को काफी परेशान किया.

पढ़ें:राजसमंद में यज्ञ के सहारे धरतीपुत्र, इंद्रदेव को रिझाने का कर रहे प्रयास

किसानों पर पड़ रही दोहरी मार

किसानों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इस बार फसल की पैदावार तो अच्छी है, लेकिन अब बारिश सताने लगी है. जिससे फसल को भी नुकसान होने की संभावना है. किसान चतुर्भुज ने बताया कि इस बार प्रकृति की दोहरी मार से हमें बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस की वजह से सारे काम धंधे चौपट हो गए हैं. दूसरी तरफ इंद्र भगवान भी अब परीक्षा ले रहे हैं. अब बारिश समय पर नहीं हो रही है जिसके कारण फसलें बर्बाद हो जाएंगी.

किसानों की फसल रही मुरझा

बारिश कम होने से फसलों को होगा नुकसान

वहीं, कृषि उपनिदेशक भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार जिले में 94 हजार 200 हेक्टेयर की बुवाई के टारगेट में 78 हजार 350 हेक्टेयर की बुवाई की गई है. लगभग 83 फीसदी लक्ष्य हासिल किया गया है, लेकिन इस बार बारिश की कम आवक से फसलों को नुकसान होने का डर मंडराने लगा है. उन्होंने बताया कि किसानों की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा से लंबे समय तक सूखे रहने की स्थिति में किसानों को बीमा प्रीमियम जमा कराने पर राहत मिल सकेगी. किसान अपनी समस्याओं को लेकर कृषि विभाग कार्यालय में लिखित में शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें-SPECIAL: मानसून की बेरुखी के बीच खरपतवार की तल्खी, कीटनाशक भी बेअसर

प्रकृति ले रही किसानों की अग्नि परीक्षा

अब देखना होगा कि प्रकृति हर बार किसानों की अग्नि परीक्षा लेती है. क्योंकि कभी अधिक वर्षा तो कभी वर्षा कम होने के कारण किसानों को हमेशा परेशानियों से दो चार होना पड़ता है. अब किसानों की आवाज इंद्र भगवान पर टिकी हुई है. किसान भी भगवान को रिझाने के लिए अलग-अलग जतन कर रहे हैं. जिससे मानसून की अच्छी बारिश होने से पैदावार से किसान अपना पेट भर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details