राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में बारिश ने अन्नदाताओं की बढ़ाई चिंता - मौसम विभाग

बुधवार को राजसमंद में झमाझम बारिश हुई. जिससे किसानों के चेहरे पर उदासी छा गई. दरअसल, फसल कटाई का सीजन है. ऐसे में बारिश से फसलों को काफी नुकसान होने की आशंका है.

राजसमंद की खबर, rain in rajsamad
अचानक बारिश से किसान परेशान

By

Published : Mar 25, 2020, 7:45 PM IST

राजसमंद.शहर सहित आसपास के गांव में बुधवार को एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव आया. देखते ही देखते आंधी-तूफान के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब आधे घंटे तक जारी रहा.

राजसमंद में अचानक हुई रिमझिम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

बुधवार सुबह से ही आसमान में सूर्यदेव तीखे तेवर के साथ निकले, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. दोपहर बाद मौसम के मिजाज में धीरे-धीरे बदलाव शुरू हुआ जिसके बाद दोपहर में रिमझिम बारिश हुई.

बता दें कि बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. अचानक हुई बारिश से किसानों के चेहरों मायूसी छा गई. क्योंकि इस वक्त फसल कटाई की जा जारी है.

पढ़ें:दूध, मेडिकल, खाद्य सामग्री छोड़ सभी प्रतिष्ठान बंद, अनावश्यक रूप से घूमने वालों को पुलिस की समझाइश

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ समय में फिर से एक बार बारिश दस्तक दे सकती है. लगातार बदलते मौसम के मिजाज के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details