राजसमंद. जिले के कुंभलगढ़ इलाके में खेत की रखवाली कर रहे एक किसान पर पैंथर ने हमला कर दिया. इस हमले में घायल हुए किसान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. किसान पर हमले की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंथर की तलाश शुरू कर दी है.
बता दें, कुंभलगढ़ इलाके में पैंथर का आतंक है. बलवास गांव के पास खेत में काम कर रहे 40 वर्षीय किसान सोहन सिंह राजपूत पर पैंथर ने हमला कर दिया. हमले में किसान सोहन सिंह के पीठ और हाथ पर पैंथर के नाखून से खरोच और घाव हो गए. इस दौरान किसान के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर पैंथर को भगाया. घायल सोहन सिंह को ग्रामीणों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है.