देवगढ़ (राजसमंद).जिले के भीम थाना क्षेत्र के पालरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें खेत पर रबी फसलों को पानी पिलाने गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, सूचना पर भीम पुलिस अस्पताल पहुंच शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा.
हेड कांस्टेबल सन्तोष ने बताया कि भीम उपखंड क्षेत्र के पालरा गांव निवासी भगवत सिंह पिता प्रताप सिंह रविवार को अपने खेत पर रबी फसल गेंहू जो को पानी पिलाने के लिए गया था. खेत पर लगीं पानी की विधुत मोटर को चालू करने के दौरान किसान को जोरदार करेंट का झटका लगा. शोर की आवाज सुनने पर आस-पास के ग्रामीण दौड़कर आए और घायल किसान को निजी वाहन से भीम अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने चेक करने पर मृत घोषित कर दिया.