राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत पर गए किसान की करेंट लगने से हुई मौत, पुलिस कर रही जांच - किसान की करेंट लगने से हुई मौत

राजसमंद के देवगढ़ में रविवार को एक किसान की करंट लगने के कारण मौत हो गई. जिसके बाद घटना की सूचना पर आस पास के ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉ. ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, किसान की करेंट लगने से हुई मौत, Farmer's death due to current
किसान की करंट लगने के काऱण हुई मौत

By

Published : Jan 10, 2021, 10:34 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).जिले के भीम थाना क्षेत्र के पालरा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें खेत पर रबी फसलों को पानी पिलाने गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, सूचना पर भीम पुलिस अस्पताल पहुंच शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा.

हेड कांस्टेबल सन्तोष ने बताया कि भीम उपखंड क्षेत्र के पालरा गांव निवासी भगवत सिंह पिता प्रताप सिंह रविवार को अपने खेत पर रबी फसल गेंहू जो को पानी पिलाने के लिए गया था. खेत पर लगीं पानी की विधुत मोटर को चालू करने के दौरान किसान को जोरदार करेंट का झटका लगा. शोर की आवाज सुनने पर आस-पास के ग्रामीण दौड़कर आए और घायल किसान को निजी वाहन से भीम अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने चेक करने पर मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-देवगढ़ के एक मकान से अंग्रेजी और देशी शराब बरामद, आरोपी फरार

सूचना पर भीम पुलिस भी पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया. वहीं पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details