राजसमंद. देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने बुधवार को श्रीनाथजी की राजभोग की झांकी के दर्शन किए. उनका मंदिर में परंपरानुसार स्वागत किया गया. इस दौरान बातचीत में मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के कोरोना से मौत के संबंध में मुआवजे के लिए फर्जी दावों की जांच कैग (Fake claims for compensation in Corona related deaths) से करवाने पर बात की.
श्रीनाथ जी के दशर्न के बाद CAG मुर्मू ने कहा कि उनके श्रीनाथजी के मंदिर आकर शांति का अनुभव हुआ, यहां काफी अच्छी व्यवस्था है. उन्होंने मालदीव के साथ हुए समझौते पर बात करते हुए बताया कि मालदीव हमारे लिए स्ट्रेटेजिक रूप से काफी अहम देश है. दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदमों उठाने पर चर्चा की गई है. साथ ही दोनों देश समझौते के तहत पेशेवर क्षमताओं को मजबूत करने और लेखा परीक्षा पद्धति में सुधार करने के लिए आपसी सहयोग करेंगे.