राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SC के कोरोना से मौत के संबंध में मुआवजे के लिए फर्जी दावों की जांच कैग से करवाने पर यह बोले महालेखा परीक्षक - Fake claims for compensation in Corona related deaths

देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने बुधवार को श्रीनाथजी की राजभोग की झांकी के दर्शन (Comptroller and Auditor General of India in Rajsamand) किए. उनका मंदिर में परंपरानुसार स्वागत किया गया. इस दौरान बातचीत में मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के कोरोना से मौत के संबंध में मुआवजे के लिए फर्जी दावों की जांच कैग से करवाने पर बात करते हुए कहा कि जो आर्डर आएगा, उसे देखेंगे.

Comptroller and Auditor General of India in Rajsamand
Comptroller and Auditor General of India in Rajsamand

By

Published : Mar 16, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 11:41 PM IST

राजसमंद. देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने बुधवार को श्रीनाथजी की राजभोग की झांकी के दर्शन किए. उनका मंदिर में परंपरानुसार स्वागत किया गया. इस दौरान बातचीत में मुर्मू ने सुप्रीम कोर्ट के कोरोना से मौत के संबंध में मुआवजे के लिए फर्जी दावों की जांच कैग (Fake claims for compensation in Corona related deaths) से करवाने पर बात की.

श्रीनाथ जी के दशर्न के बाद CAG मुर्मू ने कहा कि उनके श्रीनाथजी के मंदिर आकर शांति का अनुभव हुआ, यहां काफी अच्छी व्यवस्था है. उन्होंने मालदीव के साथ हुए समझौते पर बात करते हुए बताया कि मालदीव हमारे लिए स्ट्रेटेजिक रूप से काफी अहम देश है. दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदमों उठाने पर चर्चा की गई है. साथ ही दोनों देश समझौते के तहत पेशेवर क्षमताओं को मजबूत करने और लेखा परीक्षा पद्धति में सुधार करने के लिए आपसी सहयोग करेंगे.

देश के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू.

पढ़ें:कोरोना से मौत पर मुआवजा बना मजाक : पिता की कोरोना से हुई मौत, मां छोड़कर चली गई..प्रशासन से नहीं मिली मदद

वहीं एक दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोविड से हुई मौत के संबंध में मुआवजे के फर्जी दावों के मामले को लेकर कैग को जांच सौंपने के विचार पर कहा कि जो आर्डर आएगा, उसे देखेंगे. वैसे भी कैग द्वारा हेल्थ सेक्टर का ऑडिट किया जाता है. ऐसे में इस मामले को ध्यान में रख कर जांच की जाएगी. महालेखा परीक्षक मुर्मू एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने गत 13 मार्च को उदयपुर आये थे.

Last Updated : Mar 16, 2022, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details