राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाथरस केस को लेकर SIT का गठन, लेकिन राजस्थान में CM के संरक्षण में घूम रहे दोषी : अर्जुन मेघवाल - Rajasthan BJP Hallla bol program

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रदेश में दुष्कर्म की वारदातों को लेकर सीएम गहलोत को घेरा है. उन्होंने सीएम पर बारां रेप के दोषियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने CM के बारां केस में दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि CM को इसकी जांच करवानी चाहिए.

हाथरस गैंगरेप, Rajasmand news
अर्जुन मेघवाल ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

By

Published : Oct 5, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 3:06 PM IST

राजसमंद.देश और प्रदेश में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच में सियासत जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपने अल्प प्रवास पर राजसमंद पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में मेघवाल ने गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ निशाना साधते हुए कहा कि योगी सरकार ने हाथरस को लेकर SIT का गठन कर दिया है लेकिन यहां दोषी क्यों सीएम के संरक्षण में घूम रहे हैं.

अर्जुन मेघवाल ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

एक तरफ कांग्रेस हाथरस गैंगरेप के मामले में योगी सरकार पर निशाना साधते हुए देश भर में मौन सत्याग्रह कर रही है. वहीं भाजपा भी राजस्थान में लगातार बढ़ते महिलाओं पर अत्याचार को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपने अल्प प्रवास पर राजसमंद पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ निशाना साधते हुए कहा कि देश में कहीं भी महिलाओं के साथ अत्याचार हो चाहे, हाथरस की घटना हो या बारां इसी के साथ किसी कमजोर वर्ग पर अत्याचार हो, बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है.

मेघवाल ने कहा कि हाथरस की घटना के बाद प्रदेश के बारा में घटना घटित हुई लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत बचाव करते हुए उन्होंने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया, वह निंदनीय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बारां में युवतियां लड़कों के साथ स्वयं गई थी. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत को उन लड़कों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए, जांच करवानी चाहिए और उन्हें दंडित करना चाहिए लेकिन जिस प्रकार का संरक्षण उन्हें दिया जा रहा है, वह अपने आप में दुखद है.

यह भी पढ़ें.हाथरस गैंगरेपः राजस्थान के सभी जिलों में कांग्रेस का 'मौन सत्याग्रह'

इसी के साथ उन्होंने हाथरस की घटना को लेकर कहा यूपी की योगी सरकार ने हाथरस की घटना के SIT का गठन किया है, सीबीआई जांच कर रही है. पुलिस के कई आला अधिकारियों को लापरवाही बरतने के कारण सस्पेंड किया गया है. मेघवाल ने कहा कि आने वाले समय में हाथरस की घटना का खुलासा होगा लेकिन राजस्थान में क्यों दोषी मुख्यमंत्री के संरक्षण में घूम रहे हैं.

NCRB की रिपोर्ट के हवाले सरकार पर निशाना

मेघवाल ने नेशनल क्राइम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राजस्थान में अपराध के ग्राफ में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. राजस्थान क्राइम में पूरे देश में आगे बढ़ गया है. इसको लेकर हमारी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि इनके नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी यूपी गए. घटना तो बारां के अलावा अलवर और अन्य जिलों में भी घटित हो रही है. यहां क्यों नहीं आ रहे.

यह भी पढ़ें.भाजपा का 'हल्ला बोल': बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और रामलाल शर्मा ने दी गिरफ्तारी

वहीं कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कानून बनाए हैं, वे किसान उनके समर्थन में हैं. इसे जबरदस्ती राजनीतिक बनाया जा रहा है. इस दौरान मेघवाल ने गहलोत सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर चुटकी लेते हुए कहा कि सचिन पायलट ने कहा कि जो हमने वादे किए थे, पूरे नहीं हुए. इसलिए अशोक गहलोत सचिन पायलट को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनके घर का आंतरिक मामला तो सुलझ नहीं रहा है.

Last Updated : Oct 5, 2020, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details