राजसमंद. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं राजसमंद में कोरोना के अब तक 321 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिले में कोरोना नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों पर ईटीवी भारत ने जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल से बातचीत की.
जिले कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि कांकरोली थाना क्षेत्र और रेलमगरा कस्बे में पिछले दिनों एक साथ नए मामले आने से यहां कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं जिले में कोरोना के चेन तोड़ने के लिए इलाकों में लगातार सैंपलिंग की जा रही है. वहीं जिला कलेक्टर का कहना है कि लोकल लेवल पर ट्रांसमिशन रोकने के लिए जहां कोरोना मरीज मिले हैं, वहां लगातार जांच की जा रही है. कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सचिव से बातचीत की गई है. उन्होंने कोरोना जांच के लिए जल्द ही लैब बनवाने का आश्वासन दिया है. जिससे कोरोना जांच की रिपोर्ट जल्दी मिल सकेगी.
बदलेगा नाथद्वारा का स्वरूप
नाथद्वारा के विद्युत लाइन अंडर ग्राउंड के काम को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए 54 करोड़ रुपए की बजट घोषित हुई है. कलेक्टर का कहना है कि नाथद्वारा श्रीनाथजी की नगरी है. यहां देश और दुनिया से हजारों की संख्या में पर्यटक प्रभु श्रीनाथजी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. यहां भारी संख्या में विद्युत लाइन के तार बाहर दिखाई देते हैं. जिससे सौंदर्य खराब होता है. इन तार को अंडर ग्राउंड करने का काम जल्द ही किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.Exclusive: राजस्व अर्जित करना और Pending Project को पूरा करना प्राथमिकता : जेडीसी गौरव गोयल