राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive : ज्यादातर गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले लोग मिल रहे पॉजिटिव : CMHO - कोरोना वायरस के बढ़ते मामले

देश-प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच प्रदेश के राजसमंद जिले के सीएमएचओ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार अलग-अलग टीमें गठित कर सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. देखिये और सुनिए ये एक्सक्लूसिव बातचीत...

rajsamand news, rajasthan news, hindi news
राजसमंद सीएमएचओ से ईटीवी भारत से खास बातचीत

By

Published : Jul 23, 2020, 4:02 PM IST

राजसमंद.जिले में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं. बुधवार को भी जिले में 2 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे. इसी बीच सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और जिले की वर्तमान कोरोना स्थिति को बताया.

राजसमंद सीएमएचओ से ईटीवी भारत की खास बातचीत

सीएमएचओ ने कहा कि जिले में अब तक 492 कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने आ चुके हैं. इनमें से 367 व्यक्तियों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर ली है. इन सभी लोगों को छुट्टी दे दी गई है और यह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

वर्तमान में कोरोना केस...

जिले में वर्तमान में 118 पॉजिटिव केस हैं, जिनका इलाज संस्थागत आइसोलेशन सेंटर में जारी है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मामले गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर सातों ब्लॉकों में एक-एक मोबाइल वैन भी गठित की गई है जो बाहर से आने वाले प्रवासियों की जानकारियों को एकत्रित कर अवगत कराती है.

लगातार हो रही जांच...

सीएमएचओ ने बताया कि भीम, देवगढ़, रेलमगरा और अन्य जगहों पर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से अलग-अलग टीमें गठित कर सैंपल लेने का कार्य किया जा रहा है. जिले में करीब 16 हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जब भी कोई मरीज पॉजिटिव आता है तो उसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से मरीज को संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया जाता है. साथ ही इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने का काम भी तेज कर दिया जाता है ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

यह भी पढ़ें :COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 339 नए मामले, 5 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 32,673

हर रोज चिकित्सा विभाग जिले की स्थिति के बारे में मॉनिटरिंग कर रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ सप्ताह कोरोना के ग्राफ में बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन स्थिति वर्तमान में काबू में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details