राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - राजसमंद सांसद दीया कुमारी

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चाइना द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को फंड देने को लेकर भी सवाल खड़े किए. साथ ही राज्य सरकार पर पाठ्यपुस्तकों में इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि सिर्फ नेहरू से इतिहास शुरू नहीं होता.

Diya Kumari Interview, Rajsamand MP Diya Kumar
सांसद दीया कुमारी ने की ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत

By

Published : Jun 27, 2020, 10:55 PM IST

राजसमंद.सांसद दीया कुमारी शनिवार को राजसमंद के दौरे पर रही. इस बीच उन्होंने नाथद्वारा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली के कार्यक्रम में शिरकत की. इसके बाद उन्होंने जिला मुख्यालय पर बन रहे भारतीय जनता पार्टी के नवीन कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रदेश और देश के तत्कालीन मुद्दों पर विशेष बातचीत की.

सांसद दीया कुमारी ने की ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत

सांसद दीया कुमारी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री गहलोत पर भी जमकर निशाना साधा. दीया कुमारी ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछने और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चीन-भारत की सीमा विवाद को लेकर स्पष्ट जवाब मांगने पर कांग्रेस को ही निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने क्या कॉन्ट्रैक्ट किया था. साथ ही कहा कि उस समय तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने ऐसा क्या किया था कि चाइना ने उन्हें फंड भी दिया.

पढ़ें-गहलोत के मंत्री ने जयपुराइट्स से की चीनी सामान ना खरीदने की अपील

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के सभी काम साफ-सुथरे हैं. हमारी मोदी सरकार ने जो कार्य किया है. वो काम इन लोगों को पहले ही कर देना चाहिए था. इन लोगों ने पहले कोई निर्णायक कदम नहीं लिया, चाहे पाकिस्तान की बात हो या फिर चाइना की बात हो, इन लोगों ने भारत की आर्मी को सशक्त ही नहीं बनाया.

पढ़ें-बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर मोदी के मंत्री ने CM गहलोत को घेरा, कहा- सरकार VAT करे कम

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में आर्मी के पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं थी. आर्मी के पास बुलेट प्रूफ सामान और वन रैंक वन पेंशन देने का काम हमारी सरकार ने किया. वहीं उन्होंने गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ इतिहास को बदलने का काम करती है. महाराणा प्रताप के इतिहास के साथ खिलवाड़ हो रहा है. पहले रानी पद्मावती को लेकर गलत तथ्य पेश किए गए, इस बार महाराणा प्रताप के साथ और हल्दीघाटी के विषय को लेकर गलत तथ्य प्रस्तुत किए. उन्होंने कहा कि इतिहास सिर्फ नेहरू से शुरू नहीं होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details