राजस्थान

rajasthan

भारतीय 1 इंच भी अपनी जमीन किसी को नहीं देंगे: दीया कुमारी

By

Published : Oct 26, 2020, 2:14 PM IST

प्रदेश में विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार सियासी बवाल मचा हुआ है. राजनेताओं द्वारा आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस पार्टी लगातार भारत-चीन विवाद को लेकर मोदी सरकार को घेर रही है. इस पर सांसद दीया कुमारी ने पलटवार किया है. देखिए ETV भारत की दीया कुमारी से खास बातचीत...

interview of bjp mp diya kumari, interview of diya kumari
दीया कुमारी से खास बातचीत

राजसमंद: भाजपा की प्रदेश महामंत्री और राजसमंद सांसद दीया कुमारी दूसरे दिन राजसमंद के दौरे पर रहीं. इस बीच उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत में गहलोत सरकार पर जमकर कटाक्ष किया. वहीं राहुल गांधी द्वारा दिए गए चीन सीमा विवाद पर भी अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा कि कोई भी भारतीय 1 इंच भी अपनी जमीन किसी को नहीं देना चाहेगा. चाहे चीन या पाकिस्तान हो. हमारी सरकार पूरी तरह से बहुत ही गंभीर है. इन मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जिस तरह से कड़ा रुख अपनाया है. चीन अगर हमारी सीमा के अंदर आता है तो इसको बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है. इस प्रकार की घटनाएं हम घटित होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी सीमाओं को और सशक्त कर हमारी सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर को और बढ़ाया है. यह हमारी सरकार की उपलब्धि है.'

दीया कुमारी से खास बातचीत

'2 साल में नहीं हुआ कोई काम'

इसी के साथ दीया कुमारी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार कांग्रेस के सरकार में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. कांग्रेस के शासन में बहुत शर्म और दुख की बात है. उन्होंने कहा कि बीते कांग्रेस के 2 साल में कोई काम नहीं हुआ. इन लोगों ने सिर्फ समय गवाया है.

यह भी पढ़ें:अजय माकन ने हस्ताक्षर अभियान की संभाली कमान, आज वर्चुअल बैठक में देंगे दिशा-निर्देश

वहीं जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर दीया कुमारी ने कहा 'हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयार हैं. लगातार कार्यकर्ता और आम लोगों से रूबरू हो रही हूं. उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करने की कोशिश कर रही हूं.'

गौरतलब है कि सांसद दीया कुमारी अपने दो दिवसीय राजसमंद के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने कल भाजपा की नवीन कार्यालय के उद्घाटन में शिरकत की. वहीं आज विभिन्न कार्यक्रमों में दीया कुमारी शिरकत करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details