राजसमंद. केंद्र सरकार के कृषि बिल को लेकर देशभर में कांग्रेस समेत कई अन्य संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. दूसरी तरफ भाजपा की ओर से लगातार इन बिलों को लेकर कहा जा रहा यह कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं. राजसमंद विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने तत्कालीन मुद्दों पर ईटीवी भारत के साथ बातचीत की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि कानून को लेकर जो लोग विरोध कर रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए स्वामीनाथन आयोग की जो सिफारिश आई थी, वो 2006 में आई थी. उस समय कांग्रेस की सरकार चल रही थी. उस समय यूपीए की सरकार थी और कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कृषि को लेकर कई वादे किए थे. कांग्रेस इन बिलों को लेकर राजनीति कर रही है. केंद्र की सरकार ने किसानों को एक विकल्प दिया है. उन्होंने कहा कि लगातार एमएसपी खत्म करने का जो आरोप लगा रहे हैं. ये बेबुनियाद आरोप हैं. इन कृषि बिलों को अच्छी तरह से समझना चाहिए.