देवगढ़ (राजसमंद). जिले में अंतरराष्ट्रीय जल दिवस पर भारत विकास परिषद देवगढ़ और नेहरू युवा केंद्र के कॅरियर महिला मण्डल की ओर से कार्यशाला का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्वादड़ी में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रह्लाद सिंह कच्छावा, मुख्य अतिथि कॅरियर महिला मण्डल संरक्षक डॉ. सुमिता जैन और भारत विकास परिषद शाखा देवगढ़ की महिला अध्यक्ष भावना पालीवाल ने की. प्रधानाचार्य कच्छावा ने बताया कि जीवन के हर पहलू के लिए पानी जरूरी है. पानी पैसे से भी ज्यादा कीमती है, इसलिए पानी का दोहन न रोकने से मुश्किलें आएंगी.
डॉ सुमिता जैन ने कहा कि ईश्वर ने हमें पांच महत्वपूर्ण तत्व दिए हैं जल, वायु, अग्नि, आकाश, और पृथ्वी. कभी कल्पना की है कि इन पांच तत्वों में से एक तत्व ना रहे तो क्या होगा? हर एक तत्व का एक अलग महत्व है जिसमें से जल का एक बहुत ही अनमोल महत्व है.