राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई कठिन परिस्थितियों ने पूरी मानव जाति को परेशान किया है. इसी महामारी की वजह से पूरे अर्थ तंत्र को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा है. खासकर उन लोगों को जो दो वक्त की रोटी की व्यवस्था कर अपना जीवन यापन करते थे.
भारत में भी महामारी के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगाया था. लॉकडाउन के समय में पूरा देश मानों जैसे थम सा गया था. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की महिला जनधन खाता धारकों के खातों में पैसा डालने का फैसला लिया था. जिससे महिलाओं को इस महामारी के दरमियान थोड़ी राहत मिल सके. इसे देखते हुए प्रधानमंत्री की ओर से 500 रुपए की किस्त हर महीने महिला जन-धन खाता धारकों के खातों में डाली गई.
राजसमंद में PM गरीब कल्याण पैकेज 3 माह तक लगातार सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिला जनधन खातों में अप्रैल, मई और जून के लिए 500 रुपए की 3 किस्तें सहयोग राशि के तौर पर दी गई. इसके पीछे का मकसद गरीब महिलाओं को कोविड-19 संकट में मदद देना था.
ईटीवी भारत भी यह जानने के लिए निकला की प्रधानमंत्री मोदी की ओर से महिला जनधन खाता धारकों को दी गई राशि की सहायता, क्या महिलाओं खाताधारकों को मिल पाई है या नहीं. इसे जानने के लिए हमारी टीम ने राजसमंद जिला मुख्यालय के कई बैंकों का दौरा किया और बैंक प्रबंधन से जानकारी ली.
पढ़ें-कारगिल विजय दिवस: नागौर के वीर सपूत ने तोलोलिंग हाइट्स पर की थी चढ़ाई, सीने पर गोली खाने के बाद भी दुश्मनों के छुड़ा दिए थे छ्क्के
भारतीय स्टेट बैंक मार्गदर्शी बैंक अधिकारी प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 की वजह से प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों महिलाओं को 500 रुपए की राशि प्रति 3 माह तक दी गई है. उन्होंने बताया कि राजसमंद की 19 बैंक जिनके लगभग 3,20,324 महिला जन धन खाता धारकों को यह राशि दी गई. प्रतिमाह इन खातों में 16 करोड़ रुपए से अधिक पैसा डाला गया है.
उन्होंने बताया कि ऑटोमेटिक सिस्टम के माध्यम से इन सभी महिला खाताधारकों के पैसा अकाउंट में गया. जिसे निकालने के लिए और इस महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सामाजिक दूरी बनाए रखने और लाभार्थियों की ओर से राशि की निकासी को सुरक्षित करने के लिए बैंक की ओर से राशि बांटने के लिए शेड्यूल बनाया गया. जिसके तहत सभी लाभार्थियों के बैंक अकाउंट के अंतिम नंबरों पर आधारित शेड्यूल के अनुसार राशि का वितरण किया गया है.
सभी गांव, ढाणियों और कस्बों में बैंक अकाउंट की जानकारी को लेकर सूचित किया गया था. जिससे बैंक में अधिक भीड़ ना हो इस दरमियान सभी गांव के लोगों को जनहित में सूचना जारी की गई थी. वहीं, उन्होंने बताया कि राजसमंद जिले में लगभग सभी जनधन महिला खाताधारकों को राशि मिल चुकी है. बैंक अधिकारी बताया कि इस बार महिलाओं को बैंक के चक्कर भी नहीं लगाने पड़े, क्योंकि शेड्यूल के तहत पूरा काम किया गया.
पढ़ें-Reality Check: महामारी में भी लापरवाही, कोटा में संक्रमित घरों का बाहर से ही सैनिटाइजेशन
वहीं, पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर सुरेश चंद्र प्रजापत ने बताया कि महिलाओं को प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से जो राशि मिलनी थी. उसे सभी महिला धारकों तक पहुंचा दिया गया है. वहीं, कुछ महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री राहत कोष से जो पैसा भेजा गया था. वह मिल गया है. लेकिन यह राशि बहुत कम है. इसे थोड़ा और बढ़ाना चाहिए. जिससे महिलाओं को राहत मिल सके.