राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और गहलोत सरकार ध्यान नहीं दे रही है: दीया कुमारी - महिलाओं के साथ अपराध

राजसमंद सांसद दीया कुमारी (MP Diya Kumari) शनिवार को संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत (ETV BHARAT) से खास बातचीत की. खास बातचीत के दौरान दीया कुमारी ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार महिला अपराध की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है.

Diya kumari interview,  Diya Kumari visits Rajsamand
सांसद दीया कुमारी

By

Published : May 30, 2021, 3:05 AM IST

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रही. इस दौरान उन्होंने रेलमंगरा, दरीबा पीपली, आर्यन भाना स्थित खेल स्टेडियम, जिला मुख्यालय पर स्थित आरके अस्पताल का दौरा किया. भाना स्थित खेल स्टेडियम को आवंटित हुई जमीन का मुआयना करने पहुंची सांसद दीया कुमारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

सांसद दीया कुमारी से खास बातचीत-1

पढ़ें- CM Ashok Gehlot ने ली कोरोना समीक्षा बैठक, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मास्टर प्लानिंग के निर्देश

ईटीवी भारत (ETV BHARAT) से खास बातचीत करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि उन्हें यूएन की आईपीयू स्थाई समिति सदस्य मनोनीत किया गया है. यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका वह पूरी शिद्दत से निर्वहन करने की कोशिश करेंगी. इसको लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) का आभार व्यक्त किया.

सरकार अपराध की ओर ध्यान नहीं दे रही है

दीया कुमारी ने राजस्थान में मौजूदा कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार बस अपनी कुर्सी बचाने में लगी हुई है. राजस्थान में आए दिन महिलाओं के साथ अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है और सरकार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है. यह एक चिंतनीय विषय है.

सांसद दीया कुमारी से खास बातचीत-2

गहलोत सरकार पर उठाए सवाल

सांसद कुमारी ने भरतपुर में सांसद रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) पर हुए हमले और डॉक्टर दंपती की मौत (Doctor Couple Shot Dead) को लेकर भी उन्होंने गहलोत सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.

शानदार स्टेडियम होगा तैयार

उन्होंने भाना स्थित खेल स्टेडियम को लेकर कहा कि केंद्र सरकार से लगातार बातचीत के बाद ही स्टेडियम के लिए जमीन आवंटित हुई है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार श्रेय को लेकर होड़ नहीं होनी चाहिए क्योंकि राजसमंद खेल प्रेमियों का गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हम मिलकर जल्द से जल्द यहां पर एक शानदार स्टेडियम तैयार करेंगे, जिससे राजसमंद की खेल प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा.

महामारी के दौरान राजनीति नहीं होनी चाहिए

वहीं, सांसद दीया कुमारी ने वैक्सीनेशन (Vaccination) को लेकर गहलोत सरकार (Gehlot Government) की ओर से बार-बार केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के मामले में कहा कि केवल राजनीति करने के लिए इस प्रकार की बातें की जा रही है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ जो मीटिंग हुई थी उसमें सभी सीएम मौजूद थे. उस मीटिंग में तय हुआ था कि राज्य सरकार अपने स्तर पर कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) खरीद सकती है. ऐसे में इस महामारी के दौरान राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम सभी को मिलकर साथ में काम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details