राजसमंद. प्रदेश में लगातार सियासत का दौर जारी है. इस बीच भाजपा ने एक बार फिर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि प्रदेश में लगातार कानून की व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, लेकिन गहलोत सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. माहेश्वरी ने शनिवार को ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
ब्लैक पेपर में कांग्रेस की सच्चाई ईटीवी भारत से खास बातचीत में किरण माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा के जो अधिकृत प्रत्याशी थे, उन्हें सभी की राय से चुना गया था. सभी प्रत्याशियों का चयन वार्ड स्तर, जिला स्तर पर सभी से राय लेकर किया गया था. उन्होंने कहा कि इसके बाद टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने नगर निगम चुनाव में निर्दलीय ताल ठोक दी.
कांग्रेस सिर्फ जनता को भ्रमित कर रही है पढ़ें-Exclusive: किसानों से जुड़े मामलों का डिजिटलाइजेशन करेगी सरकार, जल्द ही नए कानून लाए जाएंगे: हरीश चौधरी
माहेश्वरी ने कहा कि नाराज कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से मनाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने. माहेश्वरी ने कहा कि बार-बार मनाने के बाद भी जब कार्यकर्ता नहीं माने तो उनके खिलाफ पार्टी का कार्रवाई करनी पड़ी. क्योंकि प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
ब्लैक पेपर में कांग्रेस की सच्चाई
भाजपा की ओर से ब्लैक पेपर जारी करने को लेकर भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया था उसके अनुरूप कुछ नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय जो वादा किया था और जो घोषणा की गई थी उसमें कुछ नहीं किया गया. कांग्रेस की ओर से गरीबों का जेब लूटने का कार्य किया जा रहा है.
कांग्रेस सिर्फ जनता को भ्रमित कर रही है
गहलोत सरकार की ओर बिजली बिल माफ करने का घोषणा किया गया था, लेकिन बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है. बिल इतनी ज्यादा है कि गरीब उसका भुगतान नहीं कर सकते हैं. माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस जनता से सिर्फ झूठे वायदे की है. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से जो ब्लैक पेपर जारी किया गया है उसमें वही सब कुछ है जो कांग्रेस की ओर से नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि यह ब्लैक पेपर जारी करना जरूरी था क्योंकि कांग्रेस की ओर से जनता को भ्रमित किया जा रहा है.
प्रदेश में अपराधी बेखौफ
बीकानेर में व्यापारी की घटना को लेकर कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ है. यही वजह है कि राजस्थान में लगातार अपराध की वारदातें बढ़ती जा रही है. देश में राजस्थान दूसरे-तीसरे पायदान पर है. भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके हरदम बयान बदलते रहते हैं. उनके पास ऐसी कोई योजना नहीं है कि बच्चों को कैसे ऑनलाइन क्लासेज दी जाए. गहलोत सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोई प्रोग्राम नहीं बनाया है.
पढ़ें-कोटा की पहली मेयर ने कहा- सरकार ने मेयर को बनाया पावरलेस, आयुक्त के बिना नहीं होता काम
दो पद होने के बाद भी नहीं कर पा रहे न्याय
माहेश्वरी ने गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि हर व्यक्ति के पास एक पद होता है, लेकिन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद दो कुर्सियों पर बैठ रहे हैं. माहेश्वरी ने कहा कि दो कुर्सियों पर बैठकर भी वे किसी के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर बिजली के बढ़ते दामों को लेकर भी गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कृषि कानून किसानों के हित में है
किरण माहेश्वरी ने कृषि कानून को लेकर कहा कि केंद्र की ओर से लाए गए विधेयक किसानों के हित में है, लेकिन कांग्रेस जबरदस्ती विरोध कर रही है. उन्होंने कोटा के नगर निगम चुनाव को लेकर कहा कि इस बार भाजपा सभी नगर निगम में अपना बोर्ड बनाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.