राजसमंद. जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने सोमवार को जिले में एक बैठक आयोजित की. जिसमें कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों और होम डिलीवरी के लिये जो व्यवस्था की है जिनमें आवश्यक सेवाएं और अन्य है, वह व्यवस्था फिलहाल जारी रहेंगी. जिला कलेक्टर ने सोमवार को जिला परिषद के सभागार में व्यापारिक संस्थानों और दुकानों के साथ कोरोना महामारी को लेकर जिले में कौन-कौन से प्रतिष्ठानों को खोलने और ना खोलने को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये बात कही.
शहरी क्षेत्रों के लिये ये व्यवस्था रहेगी-
बैठक में जिला कलेक्टर ने व्यापरिक प्रतिष्ठानों के साथ चर्चा की. जिसमें हाईवे स्थित मोटर मैकेनिक दुकानें खुलने, नमकीन, बिस्किट, डेयरी, मेडिकल और आवश्यक सेवाएं खुली रहने और खाने पीने की वस्तुओं की होम डिलीवरी जारी रहेगी. शहरी क्षेत्रों में अभी जो व्यवस्था चल रही है वो जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि सीमेन्ट की होम डिलीवरी की जा सकती है. जिला कलेक्टर ने बताया कि माईन्स के लिये एमएसएमई के निर्देशन और अनुमति से कार्य करना होगा.
ग्रामीण क्षेत्रों के लिये व्यवस्था-
जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा कार्य, कृषि कार्य, कृषि दुकानें खोली जा सकेगी. जिनमें दो से अधिक लोग ना हो और मास्क लगाना अनिवार्य होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक ईकाइयों को सशर्त और स्थानीय मजदूरों के साथ कार्य करने की अनुमति होगी.
जिले की लेबर जो यहां के निवासी है उनसे कार्य करा सकते हैं, लेकिन इसमें लेबर वहीं रहेगी और अपडाउन नहीं करेंगे और औद्योगिक इकाईयों के मुख्य अधिकारी है वे सीमित संख्या में अनुमति के साथ आ-जा सकेंगे. साथ ही कार्य करने की अनुमति होगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के बाहर से अन्दर आने और जाने की अनुमति नहीं होगी.