देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र के कामलीघाट आबकारी विभाग ने रविवार को एक बड़ी कारवाई करते हुए भीम इलाके के एक मकान में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है. कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया.
देवगढ़ कामलीघाट आबकारी विभाग के अधिकारी ओम सिंह चुण्डावत ने बताया कि रविवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भीम इलाके में एक व्यक्ति अपने मकान में बड़ी संख्या अवैध रूप से अंग्रेजी शराब का काराबोर कर रहा है. रविवार सुबह मयजाब्ता आरोपी के घर विभाग ने दबिश देकर शराब को बरामद किया.