राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ईद के मौके पर धर्मनगरी नाथद्वारा में देखने को मिली गंगा-जमुनी तहजीब - mbkko

देश भर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रात भर बाजारों में रौनक रही और लोगों ने सेवई, कपड़ों की खरीदारी की.

ईद के मौके पर लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारक़बाद दी.

By

Published : Jun 5, 2019, 4:59 PM IST

राजसमंद. देशभर में लोग पूरे उत्साह के साथ ईद की खुशियां मना रहे हैं. मंगलवार शाम को चांद दिखने के साथ ही बुधवार को ईदुल फितर का त्योहार मुस्लिम समाज द्वारा मनाया गया.

धर्मनगरी नाथद्वारा के फ़ौज मोहल्ला स्तिथ जामा मस्जीद में सुबह करीब 9 बजे के बाद ईद की विशेष नमाज़ हाफिज जिया उल हक ने अदा करवाई. नमाज़ के बाद खुत्बा हुआ. देश भर में अमन चैन के साथ अच्छी बारिश के लिए दुआ की गई.

नमाज़ पूरी होने पर सभी ने एक दूसरे के साथ मुसाफा मुआलका कर गले मिलकर मुबारक़बाद दी. घरों पर सभी ने एक दूसरे को सेवेइया खिला कर मुंह मीठा करवाया. इस मौके पर गंगा जमुना तहजीब का नजारा भी देखने को मिला जहां हिन्दू समाज के लोगों ने भी ईद की बधाई दी और एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया.

ईद के मौके पर धर्मनगरी नाथद्वारा में देखने को मिली गंगा जमुनी तहजीब

ज्ञात हो कि नगर में रह रहे कई मुस्लिम परिवार श्रीनाथजी के साथ ही यहां आकर बसे थे और आज भी उनकी आजीविका का साधन श्रीनाथजी मंदिर से ही है. बता दें कि रमज़ान का महीना 30 दिनों तक चलता है. लेकिन इस बार 5 जून को ईद होने पर रमज़ान का महीना सिर्फ 29 दिन का ही रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details