राजसमंद. शहर सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चल रहा था. जिससे शहरवासयों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं तापमान में भी गिरावट आई.
गोमती नदी का पानी पहुंच रहा राजसमंद झील में बता दें कि इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने से जहां एक ओर गोमती नदी पानी राजसमंद झील में पहुंचा. राजसमंद के बाशिंदों की आस थी की गोमती नदी का पानी राजसमंद झील में आएगा. लेकिन बारिश कम होने से गोमती नदी की बहाव क्षमता धीमी हो गई थी जिससे पानी झील तक नहीं पहुंच पाया था. लेकिन गुरुवार को स्थानीय बाशिंदों की ये तमन्ना भी पूरी हो गई.
पढ़ें:जयपुर : मुस्लिम स्कूल को कुर्क करने का आदेश... छात्रों का भविष्य संकट में
झील में 6.40 फीट पानी
दोपहर बाद गोमती नदी का पानी एशिया की दूसरी मीठे पानी की झील में पहुंचा. राजसमंद झील की भराव क्षमता 32 फिट है. झील में वर्तमान में 6.40 फिट पानी है. लेकिन गोमती नदी की पानी की आवक शुरू होने से राजसमंद के बाशिंदों की आस और बढ़ गई कि झील का पानी अब और बढ़ सकता है. देखना होगा कि झील का पानी आने वाले दिनों में कितना झील में पड़ पाता है. क्योंकि 2017 के बाद से राजसमंद झील नहीं छलकी है.