राजसमंद.जिले में लगातार बढ़ती मौसम बीमारियों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चंद्र शर्मा के निर्देशों पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए रविवार को जिले के स्वास्थ्य केंद्र और गांव में सूखा दिवस आयोजित किया गया. जिसके तहत अस्पतालों में पानी की टंकियां, वाटर कूलर और पानी के अन्य पात्रों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता और आशा वर्कर्स के माध्यम से साफ करवाया गया.
इसके साथ ही पानी के पात्र को खाली कर पात्रों को सुखवाया गया, जिससे उनमें मच्छरों के लावा नहीं पनपने और आमजन मौसमी बीमारी से बचा जा सके. सूखा दिवस अभियान के तहत जिले के सभी चिकित्सा संस्थाओं में चिकित्सा अधिकारियों के नेतृत्व में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई करवाई गई. वहीं गांव ढाणियों में एएनएम और आशा वर्कर्स ने ग्रामीणों की सहायता से सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं के लिए पीने के लिए पानी की व्यवस्था करवाई और घरों में जाकर लोगों को जागरूक किया.